बरेली: इमरजेंसी मरीजों को 24 घंटे अन्य को 8 घंटे मिलेगी सीटी स्कैन सुविधा

बरेली: इमरजेंसी मरीजों को 24 घंटे अन्य को 8 घंटे मिलेगी सीटी स्कैन सुविधा

बरेली, अमृत विचार। जिले में करीब एक साल से सरकारी अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा नहीं थी जिससे मरीज काफी परेशान थे। सबसे अधिक दिक्कत हादसों में घायल मरीजों को हो रही थी।

हालांकि अब मशीन का पंजीयन समेत अन्य प्रक्रिया पूर्ण कर ली गईं हैं। उद्घाटन तक मरीजों को इंतजार करना होगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार सीटी स्कैन की सुविधा सुबह 8 बजे से 6 बजे तक मरीजों को रोजाना मिल सकेगी।

इमरजेंसी मरीजों के लिए यह सुविधा 24 घंटे जारी रहेगी। इस यूनिट में मरीजों की 24 प्रकार की जांचे होंगी। हालांकि इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि उद्घाटन का पेच फंसा है। विभागीय अधिकारी यूनिट का आरंभ जन प्रतिनिधि से कराने की बात कर रहे हैं। अधिकारी डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से यूनिट का उद्घाटन कराने के लिए प्रयासरत हैं। हालांकि अभी शासन स्तर से डिप्टी सीएम के आने के संबंध में हरी झंडी नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: बरेली: आध्यात्मिक नेता और समाज सुधारक थे स्वामी विवेकानंद- मेयर उमेश गौतम