कानपुर से लापता छात्र को वाराणसी में पुलिस ने खोज निकाला... दो दिन से खाकी लगातार कर रही थी तलाश
कानपुर से लापता छात्र को वाराणसी में पुलिस ने खोज निकाला।

कानपुर के बर्रा पुलिस की सक्रियता से लापता बीसीए छात्र क्षितिज शुक्ला वाराणसी के घाट पर मिला। उसकी तलाश में छह टीमें लगी थी। पुलिस उसे लेकर लौट रही है।
कानपुर, अमृत विचार। बर्रा पुलिस की सक्रियता से लापता बीसीए छात्र क्षितिज शुक्ला वाराणसी के घाट पर मिला। उसकी तलाश में छह टीमें लगी थी। पुलिस उसे लेकर लौट रही है। दो दिन शहर से लेकर प्रयागराज और वाराणसी में पुलिस टीम कर रही थी तलाश।
ये था मामला
बर्रा थानाक्षेत्र निवासी बीसीए छात्र मंगलवार सुबह कॉलेज जाने की बात कह कर घर से निकला। देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों ने संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन मोबाइल बंद बताता रहा। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। बर्रा दो निवासी आशीष शुक्ला ने बताया कि उनका बेटा क्षतिज शुक्ला (19) गोविंद नगर स्थित डीएएमएस कॉलेज में बीसीए प्रथम सेमेस्टर का छात्र है। बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे क्षतिज कॉलेज जाने की बात कह घर से निकला था। देर शाम तक वापस न लौटने पर फोन किया, लेकिन नंबर बंद होने से संपर्क नहीं हो सका। काफी देर तक तलाश करने के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने बर्रा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने बताया कि सर्विलांस की मदद से छात्र की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Good News: कार्डियोलॉजी संस्थान में बनेगा हार्ट ट्रांसप्लांट सेंटर, शासन से मिली इतने करोड़ रुपये की मंजूरी