बाराबंकी: अयोध्या जा रही गुजरात की अखंड ज्योति का हुआ स्वागत, रामभक्तों ने लगाए जयकारे

बाराबंकी: अयोध्या जा रही गुजरात की अखंड ज्योति का हुआ स्वागत, रामभक्तों ने लगाए जयकारे

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। गुजरात के वनडगर से भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या जा रही अखंड ज्योति रथ यात्रा का अहमदपुर टोल प्लाजा पर स्वागत किया गया। यात्रा के संयोजक पवन चौधरी के नेतृत्व में निकली इस यात्रा का राम भक्तों  ने भव्य स्वागत किया । यात्रा में संयोजक पवन चौधरी समेत दो दर्जन से अधिक लोग श्रीराम ध्वजा लेकर चल रहे हैं।
27 नवंबर को निकली थी यह यात्रा रथ में भगवान श्रीराम का बालस्वरूप एवं अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर का मॉडल विराजमान है।

Untitled-43 copy

कोटवासडक ओर भिटरिया में विश्व हिन्दु परिषद के कार्यकर्ताओं समेत आम लोगों ने पुष्प व इ़त्र वर्षा और फूलमाला पहनाकर पदयात्रा दल का सम्मान किया ओर साथ ही अखंड ज्योति की पूजा-अर्चना की। यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन्मस्थली वडनगर स्थित 1300 साल पुराने प्राचीन हाटेश्वर महादेव मन्दिर से ज्योति लेकर रवाना हुई।

Untitled-42 copy

ये मंदिर प्रधानमंत्री मोदी की आस्था का केन्द्र है। यात्रा प्रतिदिन 20 से 30 किमी दूरी तह करती है. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी 2023 को अयोध्या में करीब 550 साल बाद बने श्रीराम मन्दिर में विराजमान हो रहे भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेंगे और ज्योति नए मंदिर में अखंड जलेगी।

यह भी पढ़ें: अंबेडकरनगर: विकास कार्यक्रमों की रैंकिंग में पुन: प्रथम आने पर डीएम ने जताई खुशी, सीएम योगी के लिए कह दी बड़ी बात...

ताजा समाचार