प्रयागराज: पुलिस की कार्यशैली से नाराज वकीलों ने कोर्ट के बाहर किया जमकर प्रदर्शन, जलाईं कुर्सियां-टायर, तोड़ी मेज
On
प्रयागराज। पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर अधिवक्ताओं ने जिला कचहरी के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान वकीलों ने आगजनी की और जगह जगह तोड़फोड़ की। वकीलों ने पास में पड़े टायर और और कुर्सियां जला दीं। पूरा मामला जिले के कोराव इलाके का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां जमीन का विवाद चल रहा था।
जिसमें पुलिस के हस्तक्षेप से नाराज होकर जिला कचहरी के अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया है। इस दौरान वकीलों ने जहां कई मेज और कुर्सियां जला दीं तो वहीं सड़क पर रखकर टायर भी जलाए। इस दौरान माहौल काफी गर्म हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई थानों की फोर्स ने वकीलों को समझाकर मामले को फिलहाल शांत करा दिया है। इस दौरान कोर्ट के बाहर हजारों की सख्या में वकील जमा रहे।
यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश की जरूरत: अभय दुबे