ब्राजील ने दक्षिण अफ्रीका की अपील का किया समर्थन, इजरायल पर नरसंहार करने का लगाया आरोप
मेक्सिको सिटी। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका की ओर से गाजा में इजरायल के अभियान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में लाए गए एक मामले को अपना समर्थन दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने इजरायल पर गाजा में अपने सैन्य अभियान के साथ नरसंहार करने का आरोप लगाया गया है।
ब्राजील के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को ब्राजील में फिलिस्तीनी राजदूत इब्राहिम अलज़ेबेन के साथ लूला दा सिल्वा की बैठक का हवाला देते हुए कहा, "अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी कानून के घोर उल्लंघनों के आलोक में राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने दक्षिण अफ्रीका की पहल के लिए समर्थन व्यक्त किया है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय न्यायालय से इजरायल को उन सभी कार्यों और उपायों को रोकने के लिए बाध्य करने के लिए कहा गया है, जो नरसंहार के अपराध की रोकथाम एवं सजा के लिए निर्धारित परंपरा के अनुसार नरसंहार या संबंधित अपराध हो सकते हैं। "
ये भी पढ़ें:- मानव इतिहास का सबसे गर्म साल 2023, शोधकर्ताओं ने जारी की ग्लोबल वॉटर मॉनिटर की रिपोर्ट