Bareilly: ये क्या बोल गए तौकीर रजा? हिंसा के दौरान मारे गए 5 लड़कों के बारे में कह दिया कुछ ऐसा..., पुलिस अलर्ट
बरेली, अमृत विचार: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने शुक्रवार को संभल जाने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि बरेली में जुमे की नमाज अदा करने के बाद वह संभल रवाना होंगे।
आईएमसी प्रमुख ने बृहस्पतिवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में यह एलान किया। कहा, संभल की जामा मस्जिद पर सर्वे के आदेश के बाद अब अजमेर की गरीब नवाज दरगाह में मंदिर होने का दावा कर दाखिल की गई याचिका अदालत में स्वीकार कर ली गई है। आखिर यह सब हो क्या रहा है, कौन लोग हैं जो योजना के तहत मुल्क में बदअमनी फैलाना चाहते हैं। वरशिप एक्ट के होते हुए यह कैसे हो रहा है, यह भी बड़ा सवाल है।
मौलाना तौकीर ने कहा कि संभल में पांच लड़कों को शहीद कर दिया गया। अब वहां दबाव डालकर मस्जिदों से एलान कराया जा रहा है कि लोग जुमे की नमाज घरों में पढ़ें जबकि जुमे की नमाज घर में नहीं पड़ी जा सकती। इस तरह शरीयत में दखलंदाजी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ मुसलमानों को परेशान करने के लिए मस्जिद और दरगाहों में मंदिर ढूंढे जा रहे हैं। मौलाना ने कहा कि वह संभल जाकर शहीदों के परिजनों से मिलेंगे। उनकी हर संभव सहायता की जाएगी। जिन बेकसूरों को जेल भेजा जा रहा है, उन्हें कानूनी सहायता मुहैया कराई जाएगी। बता दें, संभल जाने के एलान के बाद जिला प्रशासन व पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई हैं। वहीं आईएमसी प्रमुख की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : अवमानना याचिका पर बरेली के नगर आयुक्त को कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश