2022 के तख्तापलट की साजिश में शामिल थे राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो, ब्राजील पुलिस की रिपोर्ट में खुलासा  

2022 के तख्तापलट की साजिश में शामिल थे राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो, ब्राजील पुलिस की रिपोर्ट में खुलासा  

साओ पाउलो। ब्राजील के पूर्व धुर-दक्षिणपंथी राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो 2022 में हार के बावजूद पद पर बने रहने के लिए रची गई तख्तापलट की साजिश से पूरी तरह अवगत होने के साथ-साथ इसमें सक्रिय रूप से शामिल भी थे। संघीय पुलिस की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। 

ब्राजील पुलिस ने पिछले बृहस्पतिवार को बोल्सोनारो और 36 अन्य व्यक्तियों पर तख्तापलट के प्रयास के लिए औपचारिक तौर पर आरोप लगाए थे। पुलिस ने उच्चतम न्यायालय को लगभग 900 पन्नों की एक रिपोर्ट सौंपी थी, जो मंगलवार को खोली गई। बोल्सोनारो खुद के सत्ता में बने रहने के लिए किसी भी तरह के गलत काम या किसी षड्यंत्र से अवगत होने से इनकार कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने अपने वामपंथी प्रतिद्वंद्वी व उत्तराधिकारी लुईज इनासियो लूला डा सिल्वा को सत्ता से हटाने के प्रयासों से जुड़े आरोपों को भी खारिज कर दिया है। 

पुलिस की व्यापक जांच की निगरानी करने वाले उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एलेक्जेंडर डी मोरेस ने पिछले सप्ताह अपने फैसले में तख्तापलट के संबंध में लीक हुए कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग का हवाला दिया, जिसमें 2022 में तत्कालीन निर्वाचित राष्ट्रपति लूला की हत्या की साजिश रचने और फिर आठ जनवरी 2023 को उन्हें सत्ता से बेदखल करने का प्रयास करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। वर्ष 2022 के अंत में कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग के लीक होने के बाद यह खुलासा हुआ था। 

ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया: प्रतिनिधि सभा में छोटे बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखने के प्रावधान वाला विधेयक पारित 

ताजा समाचार

ICC Test Rankings : जसप्रीत बुमराह फ‍िर बने नंबर-1 गेंदबाज, यशस्वी जायसवाल-विराट कोहली को बंपर फायदा
Cricket Tournament: मानवेंद्र ने दिलाई ध्रुव अकादमी को जीत, यूपी टिंबर की जीत में आतिफ चमके
नोएडा : आग लगने से तीन लोगों की मौत के मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कानपुर में जलकल कर्मी से सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट: अश्लील वीडियो भी वायरल करने की दी धमकी
बांग्लादेश में ISKCON पर प्रतिबंध लगाने की मांग, सरकार ने कहा- यह कट्टरपंथी संगठन 
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन: अब 21 दिन के अंदर देनी होगी जानकारी, कानपुर नगर निगम की ओर से नई व्यवस्था लागू