मंडलायुक्त रोशन जैकब ने चारबाग बस अड्डे का किया औचक निरीक्षण, सड़क पर बस न खड़ी करने के निर्देश

मंडलायुक्त रोशन जैकब ने चारबाग बस अड्डे का किया औचक निरीक्षण, सड़क पर बस न खड़ी करने के निर्देश


अमृत विचार लखनऊ।  मंडलायुक्त रोशन जैकब ने बुधवार को चारबाग बस अड्डे और चारबाग चौराहे का औचक निरीक्षण किया मण्डलायुक्त ने चारबाग स्टैंड के प्रभारी को सख्त निर्देश दिया कि सड़क पर कोई बस खड़ी न हों चारबाग पर पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थान पर पार्किंग पट्टी व मार्किंग कर लिया जाए। जिससे यातायात व्यवस्था सुगम और सुदृढ़ रूप से चलता रहे। चारबाग चौराहे पर वेंडिंग जोन के लिए नगर निगम द्वारा रेलिंग बनवा लिया जाए। जिससे ठेले ख़ुम्चे अपने परिधि में ही रहे।

मंडलायुक्त ने कमता चौराहा के निरीक्षण दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बस स्टैंड के बाहर अगर बस खड़ी मिलती है तो संबंधित बस चालक व कंडक्टर पर कार्रवाई की जाए। संबंधित अधिकारी नियमित रूप से अभियान चलाकर कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। सभी बस अड्डो पर अनुशासन  दिखना चाहिए नहीं तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सवारी को बस अड्डे पर ही उतारे और बैठाएं जिससे सड़क पर अनावश्यक जाम ना लगे व ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो।

इसके अलावा मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने हुसड़िया चौराहा स्थिति लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किये जा रहे नक्षत्र वाटिका पार्क का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित पार्क को नेचुरल पार्क की तरह विकसित किया जाए।

मंडलायुक्त द्वारा बताया गया कि नक्षत्र वाटिका पार्क में पंच वाटिका व औषधियों के पौधे रोपित  करते हुए पार्क को नेचुरल वे में डेवलप किया जा रहा हैं। निरीक्षण के दौरान वॉकवे का सिविल कार्य होते हुए पाया गया। उन्होंने कहा कि मैनपॉवर की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए कार्य में तेजी लाया जाए साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। पार्क में योग स्थल व लाइटिंग के  कार्य भी अच्छे से कराने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़े:- एलयू की बड़ी उपलब्धि, प्रो.सरजीत का हुआ इस राष्ट्रीय समिति में चयन, तीन दशकों से भू विज्ञान में कर रहें हैं शिक्षण व अनुसंधान