बहराइच : सोने की चेन और नकदी के लिए बेटी की हत्या का आरोप, दी तहरीर  

बहराइच : सोने की चेन और नकदी के लिए बेटी की हत्या का आरोप, दी तहरीर  

विशेश्वरगंज/ बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत उधरना सरहदी के मजरा गंगा मुखियापुरवा में एक युवती द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि महिला के पिता ने दहेज में सोने की चेन और नकदी न मिलने के आरोप में बेटी की गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है।

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत उधरना सरहदी के मजरा गंगा मुखियापुरवा निवासी रवी कुमार पाण्डेय पुत्र माधवराव पाण्डेय ने थाने पर सूचना दिया कि उसकी पत्नी गरिमा पाण्डेय (24) पुत्री विनोद कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार शाम को घर के कमरे का अंदर से दरवाजा बंद करके फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। इसकी जानकारी मायके में दी गई।

जिस पर मृतका के पिता विनोद कुमार तिवारी निवासी रघुरामपुर जैसौरा बेटी की ससुराल पहुंचे। उन्होंने बताया कि बेटी के ससुराल के लोग नगदी व गाड़ी की मांग करते रहते थे। लड़की की शादी 2 मई 2021 में अपने हैसियत के हिसाब से दान दहेज देकर किया था, लेकिन शादी के बाद से परिजन सोने की जंजीर गाड़ी व नगदी को लेकर प्रताड़ित किया करते थे। दहेज की मांग पूरी न होने पर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आत्महत्या का रूप दे दिया। थानाध्यक्ष सूरज कुमार राना ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचायत नाम व अन्य विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -डीएम का आश्वासन बेअसर, 6 महीने से वेतन का इंतजार कर रहे पंचायत कर्मी - आंदोलन को हुए विवश