बदायूं: जंगल में बना रहे थे असलाह, दिल्ली के दो युवक पांच पकड़े

बदायूं: जंगल में बना रहे थे असलाह, दिल्ली के दो युवक पांच पकड़े

बदायूं, अमृत विचार। एसओजी और कोतवाली दातागंज पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी है। तीन लोग कई सालों से असलाह बनाने का काम कर रहे थे। पुलिस ने असलाह बनाने वाले तीन लोगों के अलावा असलाह सप्लाई करने वाले दिल्ली के दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

असलाह बनाने वाले लोग उन दोनों को सूचना देते थे। वह दिल्ली से आकर असलाह खरीदकर दिल्ली, यूपी और आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने पांचों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया।

दातागंज कोतवाली पुलिस और एसओजी को सोमवार को सूचना मिली कि गांव रुदेली के जंगल में और गांव भुड़ेली के पास यूकेलिप्टिस के बाग में कुछ लोग बैठे हैं। जो लोग शस्त्र फैक्ट्री चलाकर असलाह बना रहे हैं।

रायफल, तमंचे बनाकर बेच रहे हैं। एसओजी के प्रभारी नीरज कुमार और दातागंज के निरीक्षक राजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बाग में बैठे लोगों की घेराबंदी की। सोमवार रात लगभग दो बजे मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 315 की दो अवैध रायफल, 315 बोर की दो पौनिया, चार तमंचे, एक अधबना तमंचा, 315 बोर के छह जिंदा कारतूस के अलावा असलाह बनाने के उपकरण बरामद हुए। पांचों को पकड़कर थाने ले जाया गया और पूछताछ की।

उन्होंने अपना नाम जिला बरेली के थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव बटा सरिसा निवासी रामौतार पुत्र गेंदनलाल, बरेली के थाना आंवला क्षेत्र के मोहल्ला कच्चा कटरा निवासी संजीव कुमार पुत्र नवल किशोर, बदायूं के थाना उसहैत क्षेत्र के गांव रिफाकत पुत्र जुम्मी, दिल्ली के थाना उस्मानपुर क्षेत्र के करतार नगर निवासी शिवम दीक्षित पुत्र विकेश दीक्षित व आदिल खान पुत्र रफीक खान बताया।

रामौतार, संजीव और रिफाकत कई सालों से असलाह बनाने का काम करते हैं। दिल्ली निवासी शिवम दीक्षित और आदिल खान उन शस्त्रों को उनसे खरीदकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश के अलावा आसपास के जिलों में सप्लाई करते हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके पांचों को जेल भेज दिया। मंगलवार को एसएसपी ने खुलासा किया। एसपी देहात राम मोहन सिंह मौजूद रहे।

बनावट अच्छी तो आसानी से होते थे सप्लाई
पकडे़ गए आरोपी जंगलों में ही अवैध असलाह बनाते थे। असलाह तैयार होने पर दिल्ली निवासी युवकों से संपर्क करके बुलाते और असलाह बेच देते थे। वह दोनों युवक भी मांग के अनुसार उन्हें अपना ऑर्डर देते थे।

कई साल से काम करने की वजह से तीनों लोग परिपक्व हो गए थे। उनके पास से मिलीं दो रायफल हूबहू लाइसेंसी रायफल की तरह लग रही थीं। बनावट अच्छी होने की वजह से दिल्ली निवासी दोनों लोग यहीं से अवैध असलाह खरीदते थे।

एसपी देहात के नेतृत्व में एसओजी और कोतवाली दातागंज पुलिस ने अच्छा खुलासा गया है। दातागंज क्षेत्र के जंगल में शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी है। मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। जिसमें दिल्ली के दो लोग भी शामिल हैं। उनके गिरोह के अन्य लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है।
- आलोक प्रियदर्शी, एसएसपी।