मनरेगा के बकाये मानदेय को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला 

मनरेगा योजना को मीठा जहर देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही भाजपा - अजय राय

मनरेगा के बकाये मानदेय को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला 

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उत्तर प्रदेश और केन्द्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मजदूर विरोधी भाजपा सरकार ने मनरेगा योजना को मीठा जहर देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। कांग्रेस ने मनरेगा योजना से उत्तर प्रदेश एवं ग्रामीण भारत के असंगठित मजदूरों के जीवन में अमूल चूल परिवर्तन लाया था। लेकिन 56 दिनों से 1 करोड़ 17 लाख गरीब मजदूर परिवारों को मनरेगा की दिहाड़ी उनके खातों में नहीं पहुंची है। इसको लेकर अजय राय ने प्रदेश सरकार से मजदूरों को देरी से मिलने वाली ब्याज सहित मजदूरी और संविदाकर्मियों को मानदेय न मिलने के मामले में दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

अजय राय ने कहा कि अधिनियम में प्राविधान है कि 15 दिन के अन्दर मजदूरी मजदूर के खाते में पहुंच जानी चाहिए। लेकिन उत्तर प्रदेश में मनरेगा योजना में कार्यरत 45 हजार अल्प मानदेय पाने वाले संविदाकर्मी को 6 महीने से लेकर एक साल का मानदेय बकाया है। ऐसे में भाजपा सरकार के इस षडयन्त्र से मजदूर निराश होकर मनरेगा में मजदूरी छोड़ पुनः पलायन के लिए मजबूर होंगे। वहीं इस योजना में जो शिक्षित नौजवान पिछले 17 साल से मनरेगा में कार्य कर रहे थे जिनको न तो कोई सामाजिक सुरक्षा है न ही सेवा सुरक्षा है, ऐसे में वह भी बेरोजगार हो रहे हैं। 

ये भी पढ़ें:-  

ताजा समाचार

Haryana Elections: सुबह 11 बजे तक हुआ 22 प्रतिशत से अधिक मतदान
महाराष्ट्र से चार महिलाओं ने साइकल तक तय किया आयोध्या का सफर 
शर्मनाक: हरदोई में 5 वीं की छात्रा के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, एसपी ने पीड़ित परिवार से की पूछताछ
अगर मेरी नहीं हुई, किसी और की भी नहीं होने दूंगा, तेजाब डालकर जला दूंगा...कानपुर में डॉक्टर ने महिला जूनियर डॉक्टर काे दी धमकी
फिल्म 'मेकिंग' को सबसे प्यारी चीज मानते हैं संजय लीला भंसाली, जानिए क्या बोले? 
हरदोई: पाकिस्तान जाओ यहां क्या कर रहे हो..., थानेदार की वायरल ऑडियो जांच ठंडे बस्ते में, शिकायतकर्ता पहुंचा सलाखों के पीछे