नैनीताल: पर्यटक के लाखों के गहने व नगदी उड़ाने वाला मुरादाबाद से गिरफ्तार
नैनीताल, अमृत विचार। शहर घूमने पहुंचे ठाकुरद्वारा यूपी निवासी महिला पर्यटक के पर्स से लाखों के गहने व नगदी चुराने वाले युवक को तल्लीताल पुलिस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी के सामान की बरामदगी कर ली है। आरोपित को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।
घटना को अंजाम देने वाला आरोपित भी घूमने के लिए नैनीताल आया हुआ था। सड़क किनारे बैंच पर पर्स पड़ा देख उसने चोरी को अंजाम दिया और मुरादाबाद लौट गया।
एसओ तल्लीताल रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि बीते 17 दिसंबर को ठाकुरद्वारा यूपी निवासी मोहम्मद नासिर ने पुलिस को जानकारी दी थी कि वह जू क्षेत्र में पत्नी के साथ फोटो शूट कर रहे थे। इस बीच पत्नी का पर्स गुम हो गया। तलाशने के दौरान समीप स्थित शौचालय में देखा तो पर्स मिल गया, मगर उसके भीतर रखे छह सोने के कंगन, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल समेत करीब 12 हजार की नगदी गायब मिली।
बताया कि मामले में क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के पर एक संदिग्ध की निशानदेही की गई। सीसीटीवी खंगालते हुए पुलिस टीम ने युवक को भोजपुर मुरादाबाद यूपी उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। युवक के पास से चोरी का माल भी बरामद हो गया।
बताया कि आरोपित साने आलम के विरुद्ध आईपीसी की धारा 379, 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर सोमवार को नैनीताल लाया गया। आरोपित को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी टीम में एसओ रमेश सिंह बोहरा, एएसआई संदीप नेगी, शिवराज राणा, इसरार नबी, अमित कुमार, हिम्मत राम शामिल रहे।