शाहजहांपुर: ददरौल विधायक को श्रद्धांजलि देने कल आएंगे सीएम योगी, गांव ढकिया परवेजपुर में बिताएंगे एक घंटे
एडीएम प्रशासन, एसडीएम ने लिया गांव में व्यवस्थाओं का जायजा
शाहजहांपुर, अमृत विचार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 जनवरी को शाहजहांपुर आ रहे हैं। सीएम गांव ढकिया परवेजपुर में दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि देंगे। सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम अभी नहीं आया है। हालांकि अधिकारियों ने उनके आगमन का समय करीब 12 बजे होने की संभावना जताई है। साथ ही बताया कि इस दौरान सीएम करीब आधे घंटे दिवंगत विधायक के पैतृक गांव में रहेंगे।
सोमवार को सीएम का प्रस्तावित कार्यक्रम आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडेय, एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र नाथ, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, सीओ तिलहर ने विधायक के गांव ढकिया परवेजपुर जाकर सीएम आने को लेकर व्यवस्था कराए जाने का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि संभवतः सीएम रिलायंस पॉवर प्लांट के हेलीपैड पर दोपहर के समय हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। वहां से वाया कार ढकिया परवेजपुर पहुंच सकते हैं।
एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडेय ने बताया कि गांव में भी हेलीपैड बनवाया जा रहा है। सफाई व्यवस्था के लिए कर्मियों को लगाया जा रहा है। अभी प्रस्तावित कार्यक्रम आया है। गांव में भी पार्किंग, पंडाल आदि की व्यवस्था कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: अभिलेखों की हेराफेरी में बर्खास्त लेखपाल पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट