रामपुर : सर्दी से ठिठुर रहे लोग, हल्की बारिश का अनुमान जता रहे मौसम वैज्ञानिक
कोहरे के चलते रोडवेज बसों में भी सफर नहीं कर रहे यात्री, कई ट्रेनें भी निर्धारित समय से एक घंटे देरी से चल रहीं

रामपुर, अमृत विचार। सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है, सोमवार को भी लोग सर्दी से ठिठुरते रहे। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो नौ और दस जनवरी को हल्की बारिश का अनुमान जता रहे हैं। रामपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली कोहरे के साथ ही शीत लहर की चपेट में हैं। सोमवार को कोहरा अधिक होने के कारण शहीद एक्सप्रेस ट्रेन रद रही।
सर्दी अपने पूरे शबाब पर है मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार को घने कोहरे का अनुमान जताया था। सड़कें सुबह को कोहरे की चादर में लिपटी रहीं। इसके अलावा मौसम वैज्ञानिक डा. उदय प्रताप शाही ने बताया कि नौ और दस जनवरी को हल्की बारिश होने का अनुमान है। सोमवार को सुबह कोहरा अधिक रहने के कारण यात्री परेशान रहे। जबकि शहीद एक्सप्रेस ट्रेन रद रही। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी कुछ देरी से आईं। जिसका प्रभाव यात्रियों पर लगातार पड़ रहा है। ठंड बढ़ने से लोग सुबह घरों में दुबके रहे। लोग जरूरी काम से ही घरों से बाहर जाते नजर आए।
सुबह से ही काफी घना कोहरा छा गया। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते रहे। कोहरे के चलते सोमवार को शहीद एक्सप्रेस रद रही। जिससे दिल्ली से आने वाले यात्रियों को काफी परेशानियां आईं। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी अपने निश्चित समय से कुछ देरी से रामपुर पहुंची। बरेली की ओर से जाने वाले यात्री स्टेशन पर इस ट्रेन का इंतजार करते रहे। दूसरी तरफ बसों के संचालन में भी कोहरे का असर दिख रहा है। रात्रि के समय चलने वाली बसों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। बसें काफी धीमी गति से चल रही हैं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बसों में सवरियां कम मिलने के कारण भी यात्री काफी समय रोडवेज में बैठकर बिता रहे हैं।
रोडवेज विभाग को हो रहा नुकसान
कोहरे के चलते बसों में यात्री सफर नही कर रहे हैं। इससे रोडवेज को रोजाना एक लाख का नुकसान हो रहा है। बताते चले कि पिछले कई दिनों से सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है।जिसका असर यातायात पर भी पड़ रहा है। लोग सफर करने से डर रहे हैं। रोडवेज बसों में सफर करने से यात्री बच रहे हैं। इससे रोडवेज को रोजाना करीब एक लाख का नुकसान हो रहा है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: परिजनों को बंधक बनाकर तीन घरों से छह लाख की लूट, पुलिस की वर्दी पहनकर आए बदमाश