वाराणसी: कर्मचारियों ने कहा- बुढ़ापे की लाठी थी पुरानी पेंशन स्कीम, सरकार फिर से करे लागू, शुरू की भूख हड़ताल

वाराणसी: कर्मचारियों ने कहा- बुढ़ापे की लाठी थी पुरानी पेंशन स्कीम, सरकार फिर से करे लागू, शुरू की भूख हड़ताल

वाराणसी। पूरे देश का कर्मचारी पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर विगत 10 वर्षों से आंदोलनरत है। पुरानी पेंशन में कर्मचारियों के 60 वर्ष की अधिवक्ता आयु पूरी होने पर सेवानिवृत्ति के फल स्वरुप आधे वेतन की राशि पेंशन के रूप में स्वीकृत की जाती रही है लेकिन नई पेंशन योजना में वह सुविधाएं नहीं प्राप्त हो रही हैं, जो पुरानी पेंशन में प्राप्त होती रही हैं।नई पेंशन योजना से कर्मचारियों को बहुत ही आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

उक्त बातें सोमवार को कैण्ट स्टेशन वाराणसी पर आयोजित भूख उपवास में शशिकान्त श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, जिला संयोजक पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच ने कहा और बताया कि  भारत सरकार के जनवरी 2004 और उत्तर प्रदेश सरकार के अप्रैल 2005 से नियुक्त कर्मचारी जो अब सेवानिवृत हो रहे हैं, उन्हें नई पेंशन योजना लागू की गई है। सेवानिवृत के फलस्वरूप पांच हजार भी पेंशन नहीं प्राप्त हो पा रहा है। इस कारण कर्मचारी पुरानी पेंशन को बुढ़ापे के लाठी का सहारा मानते हुए आन्दोलन के आखिरी चरण हड़ताल के पूर्व भूख उपवास कार्यक्रम के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जो 11 जनवरी तक प्रातः 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा।

Untitled-12 copy

दिवाकर द्विवेदी मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि भूख उपवास कार्यक्रम कल नौ जनवरी को डीआरएम कार्यालय लहरतारा पूल के नीचे सम्पन्न होगा। भूख उपवास कार्यक्रम में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना कहीं से भी फलदायक नहीं है इसलिए पुरानी पेंशन व्यवस्था तत्काल लागू होना चाहिए।

सुनील कुमार सिंह संयोजक मण्डल सचिव नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ने कहा कि सभी श्रमिक संगठनों द्वारा हड़ताल की घोषणा के अलावा कोई चारा नहीं रह गया है जिसके लिए 96% कर्मचारियों ने हड़ताल के समर्थन में सहमति पत्र दिया जा चुका है। इस अवसर पर सर्वश्री सुनील कुमार सिंह मण्डल सचिव नार्दन रेलवे मेंस यूनियन, दिवाकर द्विवेदी मण्डल अध्यक्ष, दीपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव मण्डल मन्त्री समेत कई लोग उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: अपने गढ़ की विरासत संभालने के साथ दो सीटों से ताल ठोकेंगे अखिलेश!

ताजा समाचार

Kannauj हादसा: एक दिन पहले ही खिसकने लगी थी बल्ली, मजदूरों ने शटरिंग लगाने वालों को दी थी जानकारी, ठेकेदार ने की लापरवाही
लखीमपुर खीरी: बाघ के पगचिन्ह दिखने के बाद दहशत में ग्रामीण 
लखीमपुर खीरी: सीओ आवास से चंद कदम दूर घर में चोरों ने लगाई सेंध, नकदी व एक लाख के जेवर चोरी
सपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को विदेश जाने की जरूरत नहीं, IIMT विश्वविद्यालय के समारोह में बोले राजनाथ सिंह
लखीमपुर खीरी: पुलिस हिरासत में मौत पर सियासत तेज...हुलासी पुरवा पहुंचे स्वामी प्रसाद बोले-प्रदेश में जंगलराज
शाहजहांपुर: भैंस बेचकर जा रहे ग्रामीण की जेब से उड़ाए 67 हजार रुपये...सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस