संभल : एसीएमओ की फिसली जुबान, बोले- हर विभाग में लिया जाता है सुविधा शुल्क!

संभल : एसीएमओ की फिसली जुबान, बोले- हर विभाग में लिया जाता है सुविधा शुल्क!

संभल/जुनावई/अमृत विचार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुनावई पर प्रभारी डॉक्टर के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन का धरना समाप्त कराने पहुंचे जनपद संभल के एसीएमओ डा. कुलदीप आदिम ने वार्ता के दौरान जो कहा उसे लेकर वह खुद विवाद में फंस गये हैं। एसीएमओ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें व किसानों से कह रहे हैं कि ऐसा कोई विभाग नहीं जहां सुविधा शुल्क नहीं लिया जाता हो।

जुनावई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक व अन्य चिकित्सा कर्मियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता शनिवार को धरने पर बैठ गये थे। इन किसानों से वार्ता करने के लिए सीएचसी प्रभारी डा. नरेश यादव के साथ एसीएमओ डॉ. कुलदीप आदिम भी पहुंचे थे। धरने पर बैठ किसानों से बातचीत के दौरान का ही एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। 

वायरल हुए वीडियो में एसीएमओ डॉ. कुलदीप आदिम किसानों के बीच बैठकर उन्हें समझा रहे हैं। इसी दौरान जब बात भ्रष्टाचार की चली तो एसीएमओ बोले- काम ऐसा कोई विभाग नहीं, जिसमें सुविधा शुल्क नहीं लिया जाता है। अचानक एसीएमओ की नजर घटनाक्रम का वीडियो बना रहे युवक पर पड़ी तो वह बोल पड़े मोबाइल बंद कर लोग अरे भाई। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सीएमओ डॉ. तरन्नुम रजा से पूछा गया तो उन्होंने वीडियो को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की।

ये भी पढ़ें : Special Story : कौन हैं शबनम खान? जिन्होंने कहा- श्री राम मंदिर के उद्घाटन पर मुसलमान भी जलाएं घरों में दीपक