मुरादाबाद : विदेशों तक श्रीराम मंदिर की मूर्तियां पहुंचा रहे पीतल कारोबारी, जय श्रीराम के पटकों की भी डिमांड

श्रीराम दरबार, रामपंचायत की प्रतिमा की मांग बढ़ी, साटन व वेलवेट के जय श्रीराम के पटकों की भी डिमांड

मुरादाबाद : विदेशों तक श्रीराम मंदिर की मूर्तियां पहुंचा रहे पीतल कारोबारी, जय श्रीराम के पटकों की भी डिमांड

बाजार में पीतल से बना श्रीराम मंदिर, शोरूम में बिक्री को रखा रामपंचायत दरबार।

मुरादाबाद, अमृत विचार। अयोध्या में बन रहे राममंदिर को अलीगढ़ के कारीगरों ने बनाया तो मुरादाबाद के पीतल कारोबारियों ने इसे चमकाया है। इन दिनों रामलला के नव विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की धूम विदेशों तक मची है। बस 22 जनवरी का इंतजार है। इस दिन रामलला अपने मूल स्थान पर विराजेंगे। इसकी तैयारी में पीतलनगरी के लोग भी हैं। रामलला के पावन मंदिर को मुरादाबाद के पीतल कारीगरों ने चमक दी है, और अलीगढ़ की मिट्टी से इसे बनाया गया है। 

अहमदाबाद के एक उद्योगपति ने अपने बेटे की शादी में आने वाले मेहमानों को उपहार में देने के लिए 100 से अधिक राम मंदिर का आर्डर यहां के पीतल कारोबारी को दिया है।  बाजार में पीतल की राम मंदिर के प्रतिकृति की कीमत 3200-3500 रुपये तक सामान्य रुप से है। कई मूर्तियां इससे भी महंगी हैं। श्रीराम दरबार और  रामपंचायत की प्रतिमा भी बाजार में बिक रही है। वहीं जय श्री राम नाम का पटके की मांग भी बढ़ गई है।

रविवार को मुरादाबाद के अमरोहा गेट स्थित पीतल बाजार में पीतल कारोबारी राजरानी हैंडीक्राफ्ट की दुकान पर राम मंदिर के खरीदारों की भीड़ जुटी थी। अहमदाबाद के रहने वाले  राजेश अग्रवाल ने अपने बेटे की शादी में अपने खास मेहमानों को उपहार में देने के लिए 150  राम मंदिर का आर्डर दिया है। उन्होंने बताया की राम मंदिर के साथ,राम दरबार के अलावा इस बार राम पंचायत की प्रतिमा भी बनाई गई। कलयुग में राम लक्ष्मण सीता और हनुमान के साथ अब भरत शत्रुघ्न की प्रतिमा भी दिखाई देगी। अयोध्या के  राम मंदिर के अलावा  अब चारों भाईयों की प्रतिमा बाजारों में दिखाई देगी।

उन्होंने बताया कि जिस दिन से राम मंदिर का मॉडल सरकार ने प्रदर्शित किया है तभी से मंदिर बनाने की तैयारी पीतल के बाजार में शुरू हो गई थी। लेकिन मुरादाबाद में लेबर महंगा होने के कारण मंदिर का निर्माण अलीगढ़ जनपद में कराया जा रहा है। स्थानीय कारीगरों के अनुसार यहां की मिट्टी से अलीगढ़ की मिट्टी मुलायम है। जिससे मंदिर की बनावट में बारीक नक्काशी का  काम अलीगढ़ की मिट़्टी में खूबसूरती से उभरकर आ रहा है। लेकिन मंदिर को चमकाने का और  फिनिशिंग पीतल नगरी के कारीगरों ने दी है। वहीं हरिशंकर, प्रमोद कुमार पूजा आर्टिकल्स के मालिक राहुल अग्रवाल ने बताया की देश के कई राज्यों से मंदिर के आर्डर मिले हैं। जिसमें गुजरात, बनारस, दिल्ली,पंजाब, हरियाणा,बिहार, अहमदाबाद शामिल है। 

20,000 पटकों का आर्डर
पटका विक्रेता विपिन कुमार गुप्ता ने बताया कि राम मंदिर के साटन, वेलवेट, खासकर जरी के कपड़े के बने जय श्री राम के पटके की अचानक मांग बढ़ गई है। इस अवसर राम भक्त पटका भेंट करने में भागीदारी कर रहे है। 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 20,000 पटकों का आर्डर है।

300 से अधिक आर्डर भेजे
राजरानी हैंडीक्राफ्ट के मालिक नमन कंसल ग्राहकों को राम मंदिर लेने के तारीख देते दिखाई दिए। नमन कंसल ने बताया कि वह अभी तक 300 से अधिक मंदिर आर्डर में भेज चुके हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : अभिलेखों में कमियों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध, कल से दें आपत्ति