हरदोई : पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकला महिला का शव, घर पर किया Suicide
हरदोई, अमृत विचार। रात में खाना-पीना करने के बहू अपने कमरे में चली गई। लेकिन काफी देर तक जब उसकी आहट नहीं मिली तो उसके ससुर ने खिड़की से झांक कर देखा, कमरे के अंदर उसकी बहू का शव फांसी पर लटक रहा था। वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए सारे मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि मंझिला थाने के बुढ़वा करीमनगर निवासी संतोष किसी निजी कंपनी में नौकरी करता है। 24 वर्षीय कुसमा से उसकी तीन साल पहले शादी हुई थी। शनिवार को संतोष घर पर नहीं था। रात में सब लोगों ने खाना-पीना किया और अपने-अपने ठिकानों पर सोने के लिए चले गए। ससुर का कहना है कि उसकी बहू कुसुमा भी अपने कमरें में चली गई और दरवाज़ा बंद कर लिया। सुबह काफी देर तक जब कमरे से उसकी कोई आहट नहीं मिली,तो ससुर ने खिड़की से झांक कर देखा जहां कमरें के अंदर पंखे के हुक से उसका शव फांसी पर लटका हुआ था।
वहां पहुंची पुलिस ने दरवाज़ा तोड़ कर शव का बाहर निकलवाया। इस बारे में एसएचओ मझिला सुब्रत नारायण तिवारी का कहना है कि कुसुमा का मायका कोतवाली शहर के किसी गांव में बताया गया है, फिलहाल उसके मायके वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उसकी रिपोर्ट और साथ में तहरीर आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें -हरदोई : घर के सामने फंदे से लटका मिला युवक का शव, सुसाइड की ये बताई जा रही वजह