काशीपुर: अब डॉक्टर पर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने का लगाया आरोप

काशीपुर: अब डॉक्टर पर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने का लगाया आरोप

काशीपुर, अमृत विचार। धोखाधड़ी और मरवाने की धमकी के एक मामले में डॉक्टर द्वारा मुकदमा दर्ज कराने के बाद अब दूसरे पक्ष ने सीओ से मिलकर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाकर डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

पट्टी बंजर निवासी प्रीतम सिंह व हरदीप सिंह ने अन्य लोगों के साथ मिलकर सीओ वंदना वर्मा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गिरीताल निवासी डॉ. मयंक अग्रवाल ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में उन्हें कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अग्रिम जमानत मिलने से डॉ. अग्रवाल आग बबूला हो गए और उन्होंने जमानत निरस्त कराने के उद्देश्य से झूठी घटना दिखाकर उनके और गुरकरन सिंह के खिलाफ एक अन्य रिपोर्ट दर्ज कराई है। जबकि गुरकरन सिंह न्यूजीलैंड में है। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टर अग्रवाल जान बूझकर उन्हें मानसिक, शारीरिक व आर्थिक रूप से परेशान कर रहे हैं।