Auraiya News: अधर में लटका ओवरब्रिज निर्माण कार्य… क्रासिंग पर लगने वाले जाम से राहगीर परेशान
औरैया में अधर में ओवरब्रिज निर्माण कार्य लटका।

औरैया में अधर में ओवरब्रिज निर्माण कार्य लटका। जिस कारण क्रासिंग पर जाम लगने से राहगीर परेशान हो रहे है।
औरैया, अमृत विचार। जिले के कंचौसी रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रासिंग पर जाम की समस्या लाइलाज बन गई है। प्रतिदिन क्रॉसिंग पर घंटों वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां लगने वाले जाम को देखते हुए पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग से 200 मीटर पूर्व की ओर सन् 2019 में ओवरब्रिज निर्माण की पहल की गई थी, लेकिन ओवरब्रिज निर्माण निर्माण कार्य सेतु निगम और किसानों के बीच सर्किल रेट से 4 गुना मुआवजे को लेकर अधर में लटका हुआ है।
ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होने से ट्रेनों के गुजरने के वक्त सड़क मार्ग से गुजरने वाले लोगों को क्रॉसिंग खुलने का इंतजार करना पड़ता है। कई बार तो औरैया लहरापुर मुख्य मार्ग पर स्थित क्रॉसिंग पर वाहनों की कतार लग जाने के कारण रेलवे क्रॉसिंग बंद नहीं हो पाती है। ट्रेन आउटर पर खड़ी रह जाती है। सोमवार को भी यहीं हुआ।
दोपहर में ट्रेनों के गुजरने के वक्त एक बार फिर से क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज की कमी लोगों को खूब खली। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हर किसी को अपने गंतव्य पर पहुंचने की जल्दी थी, लेकिन, क्रॉसिंग बंद होने के कारण सभी को निराशा हाथ लगी। सात करोड़ रुपये की लागत से बन रहे ओवरब्रिज का निर्माण का कार्य पिछले 4 साल से चल रहा है।
सन् 2020 में कोरोना काल में बंद हो गया था फिर 2021 दिसंबर में कार्य को शुरू किया गया तो किसान और सेतु निगम के बीच मुआवजे को लेकर विवाद शुरू हो गया, किसानों ने ओवरब्रिज के कार्य को एकजुट होकर बंद करवा दिया था। जबकि 6 पिलर बनाए जा चुके हैं।
900 मीटर बनाया जाना है। सेतु निगम के असिस्टेंट इंजीनियर ए.पी. सिंह ने बताया किसानों के साथ चल रहा मुआवजे का विवाद अभी तक सुलझ नहीं पाया है, जल्द किसानों के साथ बैठक कर विवाद को सुलझाकर निर्माण कार्य को शुरू किया जायेगा।
ये भी पढ़ें- पैदल अयोध्या जा रहे रामभक्त का Banda में हुआ भव्य स्वागत, 51 दिनों में धाम पहुंचने का संकल्प