Kanpur Kushagra Murder: कुशाग्र के हत्यारोपियों पर रासुका की तैयारी, आई फोरेंसिक रिपोर्ट, जल्द कोर्ट में दाखिल की जाएगी चार्जशीट
कानपुर में कुशाग्र के हत्यारोपियों पर रासुका की तैयारी हो रही है।
कानपुर में कुशाग्र के हत्यारोपियों पर रासुका की तैयारी हो रही है। जिसकी फोरेंसिक रिपोर्ट भी आ गई। इसमें रस्सी में कुशाग्र की गर्दन की खाल के नमूने मिले।
कानपुर, अमृत विचार। कुशाग्र हत्याकांड के मामले में पुलिस जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने वाली है। चार्जशीट दाखिल कर पुलिस मामले का फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की कोशिश करेगी। जिससे आरोपियों को जल्द से जल्द सजा कराई जा सके। इसके साथ ही पुलिस आरोपियों की जमानत से पहले उन पर एनएसए लगाने की तैयारी कर रही है।
रायपुरवा के आचार्य नगर निवासी कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया के बेटे कुशाग्र की 30 अक्टूबर 2023 को कोचिंग जाते समय उसकी ट्यूशन टीचर रचिता ने अपने प्रेमी प्रभात ने साथ अपहरण किया था। अपहरण के बाद प्रभात ने कुशाग्र का रस्सी से गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया था।
घटना को अंजाम देने के बाद प्रभात ने साथी शिवा गुप्ता के माध्यम से 30 लाख रुपये फिरौती की पत्र भिजवाया था। 31 अक्टूबर की सुबह पुलिस ने कुशाग्र का शव प्रभात के घर से बरामद कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया था।
वहीं शुक्रवार को मामले की फोरेंसिक रिपोर्ट भी आ गई है। जिस रस्सी से कुशाग्र का गला घोंटा गया था, उस रस्सी पर गले की त्वचा पाई गई है। वहीं बिसरा रिपोर्ट में किसी भी तरह का जहर नहीं पाया गया है। पुलिस ने मामले का गवाह अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्ड को बनाया है।
डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि कुछ ही दिनों में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी। इसके साथ ही मामले का फास्ट ट्रैक ट्रायल करने का प्रयास किया जाएगा। बताया कि हत्यारोपियों पर एनएसए लगाने की भी पुलिस तैयारी कर रही है।
ये भी पढ़ें- Farrukhabad News: फंदे पर लटकता मिला युवक का शव… परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस