काशीपुर ब्लॉक के जेई को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर ब्लॉक के जेई को विजिलेंस ने मनरेगा कार्यों के एवज में दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। एक शिकायत के आधार विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई की है।
शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने काशीपुर ब्लॉक में छापा मारा। इस दौरान टीम ने ब्लॉक के जेई फईम अहमद सैफी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। विजिलेंस टीम में शामिल निरीक्षक हेम चंद्र पांडे ने बताया कि सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर पर एक शिकायत दर्ज हुई थी। जिसके अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा मनरेगा के तहत 6-7 कार्य किये थे, जिन कार्यो के पैसे आवंटित करने की एमबी बनाने के एवज में काशीपुर के ब्लॉक के जेई फईम अहमद सैफी द्वारा दस हजार रुपये की मांग की जा रही थी। गोपनीय जांच में मामला सही पाये जाने पर ट्रैप टीम का गठन कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
जिसमें आरोपी को दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जिससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। वही निदेशक सतर्कता डॉ. वी मुरुगेशन द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार की घोषणा भी की है। साथ ही किसी भी भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत टोल फ्री नंबर 1064 करने की अपील भी की है। इस दौरान टीम में निरीक्षक ललिता पांडे, हेड कांस्टेबल गिरिश सती और कांस्टेबल बिशन जोशी आदि शामिल रहे।