रायबरेली: उद्यान मंत्री ने बच्चों के साथ किया नवीन संपर्क मार्ग का शिलान्यास, जनता की सुनीं समस्याएं

रायबरेली: उद्यान मंत्री ने बच्चों के साथ किया नवीन संपर्क मार्ग का शिलान्यास, जनता की सुनीं समस्याएं

रायबरेली। सेवा ही संकल्प पद यात्रा के अंतर्गत उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बछरावां में रामपुर चौराहा से बछरांवा कस्बा तक पद यात्रा की। यह पद यात्रा राजामऊ, कटरा, मदाखेड़ा, इचौली चौराहा, समोधा, सरौरा, नीमटीकर, टोडरपुर रानीखेड़ा और बहादुर नगर तक गई। यात्रा के दौरान उद्यान मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा। 

उद्यान मंत्री ने इस दौरान ग्राम सिरोरा विकासखंड बछरावां में चौपाल का भी आयोजन किया। जहां पर उन्होंने लोगों की समस्याओं पर चर्चा की। उद्यान मंत्री ने कृषि उत्पादन मंडी समिति रायबरेली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इसईया पक्की सड़क से भैसापुर देव स्थल तक नवीन संपर्क मार्ग 0.70 किलोमीटर का शिलायन्स सरौरा के दो बच्चों शिवानी और मुस्कान के साथ किया।

उद्यान मंत्री ने उच्च अधिकारियों के साथ की बैठक

उद्यान मंत्री ने अपनी दो दिवसीय संकल्प पदयात्रा के उपरांत लोगों से मिली समस्याओं के निस्तारण के लिए जनपद के उच्च अधिकारियों के साथ बछरावां ब्लॉक के सभागार में बैठक की। बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और उसके निस्तारण के लिए समयबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाए।

उद्यान मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा संबंधी समस्याओं को प्राथमिकता से हल कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव के अतिरिक्त सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: प्रधान प्रतिनिधि ने रोजगार सेवक को पीटा, केस दर्ज

ताजा समाचार

नवरात्र में मैहर में मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध, भोपाल और इंदौर में चार त्योहारों के लिए ऐसे ही आदेश 
उन्नाव में घर में अकेली महिला का मिला रक्तरंजित शव, कुल्हाड़ी से वार कर हत्या किए जाने की आशंका 
प्रतापगढ़: खेलने के दौरान गला कसने से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम
मध्यप्रदेश सरकार ने विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर किया 'सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय' 
दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से राम राज्य की शुरुआत हुई: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज