मथुरा: गोली मारकर युवक की हत्या, शिनाख्त में जुटी पुलिस
मथुरा के थाना फरह इलाके में अज्ञात युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हाहाकार मच गया। युवक का शव नेशनल हाईवे पर एक फॉर्म हाउस के बाहर पड़ा हुआ था। युवक के शरीर में गोली के दो निशान मिले जिससे देखकर लगा कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई हो। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया।
दरअसल मामला थाना फरह क्षेत्र में दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे महुअन के पास बने टोल बूथ से 200 मीटर पहले एक फॉर्म हाउस के बाहर का है जहां से सुबह- सुबह राहगीरों ने निकलते हुए एक युवक का शव पड़ा देखा। जिसको देखने के बाद वहां पर लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को देखा तो उसके गले और छाती पर दो जगह पर गोली के निशान दिखाई दिए जिसे देखकर लग रहा था कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई हो।
जिसके बाद रक्त रंजित शव मिलने पर पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुला लिया। जिसके बाद फोरेंसिक टीम ने वारदात स्थल के आसपास साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया। शव की तलाशी के बाद भी ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला जिससे शव की शिनाख्त की जा सकें। शव की शिनाख्त न होने पर मौके पर पहुंचे एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार ने आसपास के थानों को युवक का हुलिया और फोटो भेजा, इसकी के साथ सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर भी फोटो डाला जा रहा है ताकि जल्द से जल्द शव की पहचान हो सके।