काशीपुर: ट्रांसपोर्ट यूनियन की हड़ताल हुई खत्म, रोडवेज चालक लौटे काम पर

काशीपुर, अमृत विचार। हिट एंड रन कानून वापस लेने के सरकार के आश्वासन के बाद जहां बुधवार को रोडवेज के वाहन चालकों ड्यूटी पर लौटने से जनता ने राहत की सांस ली है, तो दो दिन की हड़ताल में काशीपुर रोडवेज निगम को करीब 15 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान भी हुआ है। जिसकी भरपाई के लिए रोडवेज कर्मी निर्धारित रूट पर अतिरिक्त चक्कर लगाकर पूरा करने का प्रयास करेगे।
हिट एंड रन के नए कानून को राज्य व केंद्र सरकार ने अभी लागू नहीं करने का फैसला लिया है। साथ ही इसको लेकर ट्रांसपोर्ट यूनियन से चर्चा करने का निर्णय भी किया। जिसके बाद ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट यूनियन ने हड़ताल खत्म कर सभी चालकों को वापस काम पर लौटने की अपील की थी।
बुधवार को दो दिन से हड़ताल कर रहे बुधवार को काशीपुर रोडवेज चालक अपने निर्धारित रूटों पर बसे लेकर रवाना हुए। हालांकि कुछ कर्मियों के देर से आने के कारण बसे के संचालन में विलम्ब भी हुआ। काशीपुर निगम की विभिन्न रूटों पर कुल 46 बसें संचालित होती है। वही दो दिन की हड़ताल से निगम को कुल 15 लाख रुपये के आर्थिक नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी हरेंद्र सिंह नितवाल ने बताया कि बुधवार को हड़ताल खत्म होने के बाद सभी बसे अपने निर्धारित रूट पर संचालित हुई है। हालांकि कुछ रूट पर कर्मियों के देर से आने से विलंब हुआ है। वही दो दिन की हड़ताल से निगम को करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
हड़ताल खत्म होते ही पेट्रोल पंपो पर कम नजर आयी भीड़
काशीपुर। ट्रांसपोर्ट यूनियन की हड़ताल खत्म होते ही पेट्रोल पंपो पर भी ग्राहकों की भीड़ कम हो गई है। हड़ताल के बाद पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति भी सुचारू होने से पेट्रोल पंप स्वामियों सहित ग्राहकों ने भी राहत की सांस ली है।
पिछले दो दिन से ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के चलते मंगलवार को पेट्रोल पंपों पर ईंधन भराने के लिए दो पहिया व चार पहिया वाहनों की लंबी लाइन लगी नजर आ रही थी। वही ग्राहकों में भी ईंधन को लेकर मारामरी मची हुई थी।
जिससे कई पैट्रोल पंपो पर पेट्रोल खत्म होने के बाद पेट्रोल नहीं है, का नोटिस भी चस्पा करना पड़ा, लेकिन लोग पेट्रोल मिलने की आस में खड़े ही नजर आए। बुधवार को ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल खत्म होने के बाद पंपो पर ईधन की आपूर्ति के साथ ईधन लेने वाले ग्राहक भी कम ही नजर आए। जिससे पंप स्वामियों ने भी राहत की सांस ली है।