पीलीभीत: विकास भवन में कंसल्टिंग इंजीनियर की पिटाई, डीपीआरओ और लिपिक पर आरोप..हंगामा

पीलीभीत, अमृत विचार। जिला पंचायती राज विभाग में बरखेड़ा ब्लॉक में तैनात काम कर रहे कंसल्टिंग इंजीनियर अमित कुमार की विकास भवन में पिटाई कर लहूलुहान कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि वह ग्राम पंचायत रमपुरा नत्थू में काम करा रहे है। इसी दौरान आ रही कुछ समस्या को लेकर बुधवार सुबह डीपीआरओ कार्यालय आए थे। आरोप है कि जब समस्या रखी गई तो डीपीआरओ और उनके लिपिक ने हमला कर दिया। बाल्टी और हेलमेट सिर में मारकर लहूलुहान कर दिया। अमित कुमार लॉ भी किए हुए है। ऐसे में अधिवक्ता से मारपीट का शोर मचा तो। नजदीक में कलेक्ट्रेट से कई अधिवक्ता आ गए और हंगामा किया। हमलावरों पर कार्रवाई की मांग की गति।
सूचना पर सीओ सिटी अंशु जैन , कोतवाल नरेश त्यागी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। किसी तरह आश्वासन देकर शांत कराया। कोतवाल ने कराया कि मामले की जांच कर कारवाई कराई जा रही है। उधर घटना के अफसर कर्मचारी हंगामा देख भाग गए। पुलिस ने कार्यालय में ताला डलवा दिया है।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: जेल में पहले से बंद थे टाडा बंदी, कुछ दिन तन्हाई में रखे गए कारसेवक... फिर सेंट्रल जेल बरेली कर दिया रेफर