Weather Forecast Kanpur: सर्द हवाओं के साथ तेज बारिश… बढ़ी गलन, ठिठुरते नजर आए लोग
कानपुर में सर्द हवाओं के साथ तेजा बारिश हो रही।
कानपुर में मंगलवार को दिन में बर्फीली हवाओं का कहर और रात में शीत लहर से ठंडक लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, बुधवार रात से रूक-रूककर हो रही बारिश ने मौसम में बदलाव किया।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में मंगलवार को दिन में बर्फीली हवाओं का कहर और रात में शीत लहर से ठंडक लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, बुधवार रात से रूक-रूककर हो रही बारिश ने मौसम में बदलाव किया। सर्द हवाओं के साथ बारिश होने से जोरदार हो रही है। बारिश से ठिठुरन बड़ी है। तेज गर्जना के साथ भीषण बारिश से गलन बड़ी है। वहीं, रेलवे स्टेशन, और बस स्टेशन पर यात्री ठिठुरते नजर आ रहे है। बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है। जिस कारण मौसम में ठंडा हुआ है।
कक्षा 8 तक स्कूल बंद, बाकी का समय बदला
ठंड की वजह से सभी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में प्ले ग्रुप से कक्षा 8 तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इन स्कूलों में 6 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। इसके अलावा कक्षा 9 से 12 तक के माध्यमिक स्कूलों का समय बदल दिया गया है। बुधवार से यह स्कूल सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे। शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि माध्यमिक स्कूलों के सभी प्रबंधकों व प्रधानाचार्य को यह आदेश दिया गया है कि वह अपने स्कूलों का समय बदलकर शिक्षण कार्य कराएं।
दिल्ली की फ्लाइट निरस्त
मंगलवार को कानपुर-दिल्ली फ्लाइट कोहरे की वजह से उड़ान नहीं भर सकी। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि दिल्ली में विजिबिलिटी कम होने से कानपुर आने और जाने वाली फ्लाइट कैंसिल रही।
31 ट्रेनें घंटों देरी से आईं
मंगलवार को सेंट्रल स्टेशन पर 31 ट्रेनें देरी से आईं। 22812 नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 9 घंटे, 02564 नई दिल्ली बरौनी हमसफर एक्सप्रेस 8 घंटे देरी से पहुंची। 02570 नई दिल्ली डिब्रुगढ़ हमसफर 5 घंटे, नई दिल्ली सियालदह राजधानी 3 घंटे लेट रही।
ये भी पढ़ें- कानपुर: व्यापार के सिलसिले में वाराणसी गए युवक का अपहरण, फिरौती में दो लाख मांगे