बहराइच: हिट एंड रन कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी, सड़क पर गुमटी रख बंद किया आवागमन
रोडवेज बस ले जा रहे दो चालकों की पिटाई, वापस बस लेकर आए बस अड्डा
बहराइच/अमृत विचार। केंद्र सरकार के नए कानून के विरोध में मंगलवार को जिले भर में धरना और प्रदर्शन हुआ। बस, ट्रक समेत अन्य चार पहिया वाहनों के चालकों ने नए कानून का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। प्राइवेट बस अड्डे पर चालकों को समझाने गए आरटीओ और एआरटीओ को भी वापस लौटना पड़ा।
केंद्र सरकार के सड़क मंत्रालय की ओर से बनाए गए नए कानून का विरोध तेज हो गया है। मंगलवार को कानून के विरोध में चारो तरफ धरना प्रदर्शन हुआ। सभी सरकार के इस कानून को धरना देकर गलत बता रहे हैं। शहर में स्थित रोडवेज बस अड्डे परिसर में चालकों ने बस खड़ा कर दिया। सभी ने केंद्र सरकार के कानून का विरोध करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। बस चालकों के धरने के चलते यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
मंगलवार को बहराइच लखनऊ मार्ग स्थित मरीमाता मंदिर के सामने ट्रक और अन्य वाहन के चालकों ने जाम लगा दिया। नाराज लोगों ने सड़क किनारे रखे ढाबली को उठाकर रोड पर रखकर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ढाबली बीच सड़क पर रखने के चलते आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। धरने के दौरान जिला मुख्यालय से रोडवेज बस लेकर लखनऊ जा रहे दो चालकों को रोका गया। उनसे मारपीट की गई। दोनों चालकों ने कोतवाली में तहरीर दी है।
उधर प्राइवेट बस स्टैंड यूनियन संघ ने भी बस का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया है। इसको लेकर मंगलवार को आरटीओ ओम प्रकाश सिंह और एआरटीओ राजीव कुमार ने बैठक कर आंदोलन बंद करने की मांग की, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। जिस पर दोनों अधिकारी वापस आ गए। जिले में किसी भी मार्ग पर कोई वाहन नहीं चल रहा है। निजी वाहन ही संचालित हो रहे हैं।
कर्मचारियों को हो रही दिक्कत
जिले में प्राइवेट और सरकारी वाहनों का संचालन पूरी तरह से बंद है। इसके चलते गांव से जिला मुख्यालय या तहसील मुख्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सभी भीषण ठंड में बाइक से अपने दफ्तर जाने को मजबूर हैं। नगर पालिका के कर्मचारी मनीष कुमार ने बताया कि वह सुबह 8:00 बजे ही बाइक से चलकर अपना ड्यूटी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें;-बहराइच: युवत छेड़छाड़ करने वाले युवक को युवतियां ने जमकर पीटा, पुलिस को सौंपा