कासगंज: युवक ने पुलिस के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, निर्माण कार्य रोके जाने से था नाराज 

कासगंज: युवक ने पुलिस के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, निर्माण कार्य रोके जाने से था नाराज 

कासगंज, अमृत विचार: जिले के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र में निर्माण कार्य रोके जाने से नाराज युवक ने पुलिस के सामने स्वयं के शरीर पर डीजल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल युवक को काबू में किया है। पुलिस ने मामला जमीनी विवाद का बताया है। दोनो पक्षों को थाने ले जाकर जांच की जा रही है। 

सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गंजडुंडवारा-कादरगंज मार्ग के समीप स्थित बहरोजपुर गांव में मुरारी शरण ने अपने प्लॉट पर निर्माण कार्य करवा रहा था। आरोप है कि गांव के रहने वाले कुछ लोग जमीन को विवादित बताकर युवक द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्य को रोकने लगे। विवाद की स्थिति देखते हुए मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और निर्माण कार्य रुकवा दिया। 

निर्माण कार्य रोके जाने से नाराज युवक मुरारी शरण ने अपने पास में रखे डीजल की कैन उठाकर डीजल अपने ऊपर उड़ेल लिया और आत्मदाह करने का प्रयास करने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस ने बमुश्किल युवक के हाथ से माचिस छीन कर उसे आत्मदाह करने से रोका। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बैठा रखा है और मामले की जांच पड़ताल करना शुरू कर दी है। 

मामला जमीनी विवाद का है। दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर जांच की जा रही है। युवक ने उत्तेजना में आकर यह कदम उठाया। मामले में विधिक कार्यवाही कर रहे हैं--- हरिभान सिंह राठौड़, थाना प्रभारी सिकंदरपुर वैश्य।

यह भी पढ़ें- कासगंज: गन्ने मूल्य में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर लामबंद हुई किसान यूनियन, किया प्रदर्शन