रामनगर: कॉर्बेट पार्क से सटे ढिकुली में तेज आवाज में DJ बजाना पड़ गया भारी, वन विभाग ने 4 रिजार्ट पर की कार्रवाई

रामनगर: कॉर्बेट पार्क से सटे ढिकुली में तेज आवाज में DJ बजाना पड़ गया भारी, वन विभाग ने 4 रिजार्ट पर की कार्रवाई

रामनगर, अमृत विचार। थर्टी फस्ट की रात्रि  कार्बेट लैंडस्केप से सटे  चार रिसोर्ट स्वामियों को 50डेसिबल आवाज में डीजे बजाना पड़ा महंगा,वन विभाग ने चार रिसोर्ट पर की कार्रवाई किए जाने का नोटिस भेज दिया है। बता दें कि कॉर्बेट पार्क से सटे ढिकुली क्षेत्र में थर्टी फस्ट की रात्रि चार रिसॉर्ट्स पर वन विभाग द्वारा 50 डेसिबल से ज्यादा आवाज में डीजे बजाने पर नोटिस  देकर जवाब तलब किया है।

गौर तलब है कि वन्य जीव संरक्षण के लिए राज्य सरकार की ओर से कॉर्बेट पार्क से लगते 500 मीटर का क्षेत्र साइलेंट ज़ोन घोषित किया गया है, ताकि वन्यजीवों के आराम पर कोई खलल न पड़े। ऐसे में रात्रि में 40 डेसिबल से ज्यादा व दिन में 50 डेसिबल से ज्यादा साउंड में डीजे बजाने पर उनके खिलाफ जुर्मानें के साथ ही वैधानिक कार्रवाई का नियम है।

जानकारी देते रामनगर वन प्रभाग के रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि देर रात्रि वन विभाग की टीम कॉर्बेट पार्क से लगते रिसॉर्ट्स में रात्रि गस्त पर थी इस दौरान पाया गया कि चार रिसॉर्ट्स द्वारा 40 डेसिबल से ज्यादा आवाज में डीजे बजाया जा रहा था।जिनके द्वारा साइलेंट ज़ोन में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था, जिसको लेकर हमारे द्वारा इन रिजॉर्ट स्वामियों को नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है, रेंज अधिकारी ने बताया कि इनके खिलाफ नियम तोड़ने पर 10हज़ार रुपये या इससे भी अधिक का जुर्माना वसुला जा सकता है,साथ ही हिदायत दी गई कि अगली बार ऐसा करने पर होटल स्वामियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

सोनभद्र: बारात में डीजे बजाने को लेकर विवाद, बरातियों के बीच हुई जमकर मारपीट, एक की मौत, तीन घायल
जौनपुर: बेटे ने दिनदहाड़े पिता के सिर पर डंडे से मारकर की हत्या, गिरफ्तार
2025 में चार फिल्मों के साथ धमाकेदार डेब्यू करेंगी आकांक्षा शर्मा, दर्शकों को देखने मिलेगी अभिनय की बहुमुखी प्रतिभा
पीलीभीत: मलेशिया भेजने के नाम पर ठगे सात लाख रुपये, कोलकाता से लौटना पड़ा बैरंग… अब FIR
पीलीभीत: छात्र की सड़क हादसे में मौत, शादी में शामिल होने के लिए आया था...मच गई चीख-पुकार 
अब कानपुर मंडल को नहीं होगी बिजली की किल्लत; पनकी पॉवर प्लांट में 550 मेगावाट बिजली उत्पादन का किया जा रहा