बहराइच: होमगार्डों ने भरी हुंकार, कहा- समान कार्य का समान वेतन दिलाए सरकार, मंच पर हुई यह 'अनोखी' मांग!

सात होमगार्डों को दी गई विदाई, अंगवस्त्र व छात्रा देकर किया गया सम्मानित

बहराइच: होमगार्डों ने भरी हुंकार, कहा- समान कार्य का समान वेतन दिलाए सरकार, मंच पर हुई यह 'अनोखी' मांग!

बाबागंज, बहराइच, अमृत विचार। सीमावर्ती विकास खण्ड नवाबगंज क्षेत्र में सोमवार को सात सेवानिवृत्त हुए होमगार्डो का विदाई समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें सभी होमगार्ड जवानों ने सामान कार्य का समान वेतन दिलाए जाने की मांग की। विकास खण्ड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत में तैनात सात सेवानिवृत्त होमगार्डो जवानों का विदाई समारोह आयोजित हुआ।

Untitled-4 copy

मुख्य अतिथि चेयरमैन रुपईडीहा डा. उमाशंकर वैश्य व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य संदीप जयसवाल व जिलाध्यक्ष होमगार्ड हीरालाल भास्कर रहे। कार्यक्रम में होमगार्ड कमांडर राजकुमार सिंह के द्वारा मुख्यातिथि का माल्यर्पण कर स्वागत किया गया। वही हीरालाल भास्कर द्वारा विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया गया।

सेवानिवृत्त हुए होमगार्ड सत्यनारायण तिवारी, पेशकार वर्मा, रामकुबेर पाठक, श्रवण कुमार पाठक, नान्हेराम पाण्डेय, राम वचन वर्मा,किशोरी लाल शर्मा आदि लोगों को मुख्य अतिथि द्वारा अंगवस्त्र एवं छाता देकर विदाई की गई।

कंपनी कमांडर राजकुमार सिंह ने बताया कि सरकार की दोहरी नीति 1962 से चल रही है, जिसमे कुछ वैतनिक है तो कुछ अवैतनिक है। यह दोहरी नीति के कारण हमारे आज सेवानिवृत्त हो रहे साथी खाली हाथ सेवा से निर्वित हो रहे है। सरकार से हमारी मांग है कि कर्मचारी सेवा नियमावली में संशोधन कर समान कार्य के लिए समान वेतन की नीति लागू की जाए।

वहीं मुख्य अतिथि उमाशंकर वैश्य ने होमगार्डो को आस्वस्त करते हुए कहा कि आपकी मांग को गृहमंत्रालय व मुख्यमंत्री तक पहुँचाई जाएगी। होमगार्ड दिन रात मेहनत कर सुरक्षा व्यवस्था में अपनी योगदान देते आ रहे है।

वहीं ग्रामप्रधान सोरहिया फौजदार वर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्त हुए सभी होमगार्डो को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए हमेशा होमगार्डो के सेवा और सहयोग में सदैव तत्पर हूँ। इस मौके पर मनीराम शर्मा, रावेंद्र नाथ शर्मा , बनारस गिरी, अशोक पाठक ,राजकुमार शर्मा,संतोष मिश्रा, प्रवीण पाण्डेय, आदेश गुप्ता, भुवन भास्कर वर्मा, देवेश पाण्डेय, रुद्रप्रताप मिश्रा, शेरसिंह कसौधन, संजय वर्मा आदि दर्जनो लोग व होमगार्ड जवान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: राजनीतिक मंच तक सीमित रहे बकुलाही झील की सफाई के सियासी दावे, किसानों की नहीं सुनी किसी ने फरियाद!

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी