मध्य प्रदेश: तेज रफ्तार जीप पटलने से दो की मौत, तीन घायल

मध्य प्रदेश: तेज रफ्तार जीप पटलने से दो की मौत, तीन घायल

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के भेरूंदा थाना क्षेत्र में आज तड़के एक तेज रफ्तार जीप के पलट जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को समीप के अस्पताल ले जाया गया। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार तड़के भैरूंदा गोपालपुर रोड पर तेज गति से दौड़ रही जीप अचानक पलट गयी। वाहन पलटने के पहले करीब 200 मीटर तक सड़क पर घिसटता रहा। हादसा इतना भयानक था कि चार पहिया वाहन पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।

वाहन में बैठे दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी, वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में अभिषेक गुर्जर (24) और राजेंद्र पंवार (25) की मौत हो गयी। वहीं अन्य तीन आकाश, शुभांशु, कैलाश घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला को जांच में लिया है।

ये भी पढ़ें-  टीएमसी स्थापना दिवस: सीएम ममता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बुरी ताकतों का विरोध करने का किया आह्वान