मुरादाबाद : दो साल में बदली 45 प्राथमिक स्कूलों की तस्वीर, स्मार्ट कक्षा में पढ़ रहे बच्चे
एडी बेसिक बोले- नए साल में मंडल के सभी स्कूलों का कराएंगे कायाकल्प, डिजिटल स्क्रीन पर पढ़ाई के साथ सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

विनोद श्रीवास्तव, मुरादाबाद, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी मिशन की आपरेशन कायाकल्प परियोजना ने बेसिक शिक्षा विभाग के नगर क्षेत्र के 45 स्कूलों का कायाकल्प कर तस्वीर बदल दी। परियोजना में चयनित 48 में से 45 स्कूलों में स्मार्ट कक्षा में डिजिटल स्क्रीन पर पढ़ाई हो रही है तो सुरक्षा की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।
स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत 92 करोड़ रुपये की लागत से बेसिक शिक्षा विभाग के नगर क्षेत्र के 48 स्कूलों को जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए आपरेशन कायाकल्प में चयनित किया गया। इसका उद्देश्य इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास के माध्यम से कक्षाओं का संचालन कराकर निजी स्कूलों के बच्चों के समान सरकारी स्कूल के बच्चों को बेहतर शिक्षा व बेहतर माहौल देना था।
2 वर्ष पहले 6 जनवरी 2022 को स्कूलों में ऑपरेशन कायाकल्प के कार्यों की शुरुआत मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने नगर आयुक्त संजय चौहान, तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व वर्तमान में एडी बेसिक बुद्ध प्रिय सिंह आदि के साथ भूमि पूजन कर दांग स्कूल से किया था। दो वर्षों में इसमें से 45 स्कूलों का कायाकल्प होने से तस्वीर बदल गई।
मुरादाबाद के नगर क्षेत्र के 45 स्कूलों का कायाकल्प हो गया है। अब नये साल में मंडल के सभी विद्यालयों का कायाकल्प कराएंगे। नये साल में सरकारी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों में मंडल के सभी जिलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और विद्यालयों को पूर्ण रूप से निपुण कराने की प्रतिबद्धता है। बच्चों के लर्निंग स्तर के अनुरूप शिक्षण कराकर शैक्षणिक गुणवत्ता बेहतर कराना है। -बुद्धप्रिय सिंह, एडी, बेसिक शिक्षा
गुरुजी भी हुए स्मार्ट
सरकारी स्कूलों में स्मार्ट शिक्षा व अद्यतन ज्ञान के लिए प्रधानाध्यापक को निशुल्क लैपटॉप मिला है। इसका वितरण मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह के हाथों कराया गया था।
कायाकल्प परियोजना में यह स्कूल हैं शामिल
नगर क्षेत्र के 48 स्कूलों को स्मार्ट सिटी मिशन के आपरेशन कायाकल्प परियोजना में शामिल किया गया है। जिसमें कंपोजिट विद्यालय दांग, कंपोजिट विद्यालय तहसीली, कंपोजिट विद्यालय मुगलपुरा, कटार शहीद, मझोला, गंज गांधी पार्क, मुफ्ती टोला लाकड़ी, कंपोजिट विद्यालय सोनकपुर, पीएसी कन्या, लोदीपुर नगर, राजकीय फैजगंज, उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंदनपुर, मऊ हैं। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय मकबरा बालक, कन्या दांग, देहरी, फाजलपुर, मानपुर नरायनपुर, प्रावि मऊ, आदर्श नगर, प्रावि मैनाठेर, किसरौल बालक, मिलक मुर्करबपुर, सिकंदरपुर तिगरी, प्रावि हरथला, भीमाठेर, भोगपुर मिठोनी, भदौरा, भटावली, पंडित नगला, लालबाग आदि शामिल हैं।
यह मिलीं सुविधाएं
निजी स्कूलों की तर्ज पर नगर क्षेत्र के 45 स्कूलों का कायाकल्प हो गया। जिसके बाद इन स्कूलों में डिजिटल स्क्रीन पर स्मार्ट क्लास, वाईफाई की सुविधा, आरओ का शुद्ध पानी, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, आधुनिक सुविधा वाले शौचालय, आकर्षक वातावरण और क्लास, फर्नीचर, स्कूलों का रंगरोगन होने से स्कूल नये रंग में दिख रहे हैं। कई स्कूलों की छत पर सोलर रूफ टाप से परंपरागत बिजली के विकल्प के रूप में सौर ऊर्जा साधन मिल गए हैं। इससे पावर कट होने पर भी पढ़ाई बाधित नहीं हो रही है। इसका लाभ इन स्कूलों में पढ़ने वाले सात हजार बच्चे और पढ़ाने वाले सैकड़ों शिक्षक व प्रधानाध्यापक व अन्य कर्मचारियों को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : कारागार मंत्री ने बंदियों को गायत्री मंत्र-हनुमान चालीसा व सुंदर कांड का पाठ करने की दी नसीहत