UP: जब अधिकारी ही करवाने लगे चोरी… तब सुरक्षा राम भरोसे, जेई विभाग को धोखा देकर भर रहा खुद की जेब, जानिए पूरा मामला

कानपुर में बिजली चोरी करवा रहा जेई निलंबित।

UP: जब अधिकारी ही करवाने लगे चोरी… तब सुरक्षा राम भरोसे, जेई विभाग को धोखा देकर भर रहा खुद की जेब, जानिए पूरा मामला

कानपुर में बिजली चोरी करवा रहा जेई निलंबित। केस्को एमडी ने दूसरी टीम भेज जांच कराई तो जानकारी हुई।

कानपुर, अमृत विचार। केस्को के कुछ जेई व कर्मचारी विभाग को धोखा देकर खुद की जेब भरने में लगे हुए हैं। वे बिजली की चोरी भी करा रहे हैं। इसकी जानकारी तब हुई, जब केस्को प्रबंध निदेशक ने अपनी टीम भेजकर मामले की पड़ताल कराई। बिजली चोरी कराने का मामला सामने आया तो जेई को निलंबित किया गया।  

बाबूपुरवा में एक मकान मालिक ने किरायेदार पर बिजली चोरी की शिकायत की। इस पर रेड फर्स्ट के जेई मनमोहन रावत और विजिलेंस के दरोगा व पुलिस कर्मी मौके पर छापा मारने गए। छापा मारने के बाद इन लोगों ने वहां पर कोई चोरी नहीं मिलने की रिपोर्ट लगा दी। यह बात प्रबंध निदेशक सैमुअल पॉल एन को गले नहीं उतरी, उन्होंने रिपोर्ट की सत्यता जांचने के लिए दूसरी टीम से जांच कराई तो वहां पर बिजली चोरी मिली।

इस पर एमडी ने काम में लापरवाही बरतने और विभागीय दायित्व को सही से न निभाने पर जेई मनमोहन रावत के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की। बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई करने वाली विजिलेंस टीम को लगातार शिकायतें मिल रही हैं। विजिलेंस टीम पर आरोप लगता है कि बिजली चोरी में पकड़े गए जिन उपभोक्ताओं से वसूली की रकम तय हो जाती है, वहां चोरी की कार्रवाई नहीं की जाती है। 

कम वसूली पर दी चेतावनी 

केस्को एमडी ने शनिवार को खंड हंसपुरम के मंडी परिषद व हंसपुरम सब स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उन्होंने राजस्व की समीक्षा की। कम वसूली होने पर सहायक अभियंता को चेतावनी दी और सब स्टेशन पर सफाई न होने व स्क्रैप मैटेरियल होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने खंड मे चेकिंग कर गलत क्रम में चल रहे कनेक्शनों को चेक करने और वसूली बढ़ाने को निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- Exclusive: महिलाओं का दिल ज्यादा दे रहा दगा, अलग-अलग होते लक्षण, इस तरह से रखें स्वस्थ