प्रयागराज: श्मशान घाट को भी नहीं छोड़ रहे बालू माफिया, कर रहे अवैध खनन, अधिकारी मस्त, किसान और जनता त्रस्त!

प्रयागराज। संगम नगरी में माफियाओं का बोलबाला है। वह चाहे भू माफिया हों या फिर बालू माफिया। इन्हे सिर्फ यमुना की कोख को खाली करने से मतलब है। अपने फायदे के लिए यह माफिया न किसानों की जमीन देखते हैं और न ही श्मशान घाट। इन्हें अपने खनन और कारोबार से लेना देना है। ऐसा नहीं है कि इनकी इस कार्य प्रणाली पर अधिकारी की नजर नही है, बल्कि इन माफियाओं की जेब से निकलने वाली नोटों की गड्डी से अधिकारियों की आंखें बंद हो जा रही है।
ताजा मामला नैनी के अरैल देवरख घाट का है। बता दें कि नैनी कोतवाली क्षेत्र के देवरख घाट के समीप अवैध खनन कारोबारियों इस अपने लिखित सरकारी पट्टे को छोड़कर श्मशान घाट पर ही खनन करना शुरु कर दिया है। बताया जाता है इस देवरख इलाके में जिस स्थान पर खनन किया जा रहा है, बालू का पट्टा वहां से लगभग 200 मीटर की दूरी आसाराम बापू आश्रम के ठीक सामने पर हुआ था। जहां पर बालू कारोबारियों ने काम बंद कर शमशान घाट पर खनन का काम शुरु करा दिया है।
इतना ही नहीं घाट पर बिना रवन्ना के बालू की सप्लाई बड़े पैमाने ही की जा रही है। इसके साथ ही मिट्टी का खनन भी किया जा रहा है। खनन के बाद बड़े पैमाने पर सप्लाई की जा रही है। इतना ही नहीं किसानों की जमीन पर जबरन रास्ता बना दिया गया है। जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है।
दिनदहाड़े दिन के उजाले में चल रहे इस अवैध काले कारोबार से विभागीय अधिकारी पूरी तरह से जानकार है, लेकिन वह इससे अनजान बने हुए है। किसानों द्वारा स्थानीय पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। रात में पोकलैंड मशीन और जेसीबी से लगातार खुदाई कार्य को किया जा रहा है। शमशान घाट पर दाह संस्कार के लिए पहुंच रहे लोगों को ऊबड़ खाबड़ रास्तों से होकर गुजरना पड़ रहा है।
खनन के कारण बढ़ रही कटान
माघ मेले की तैयारी जोरो पर चल रही है। इधर अधिकारी गंगा में हों रही कटान को बनाने में लगे हुए है और बालू की आड़ में रेत एवं अवैध मिट्टी की खनन कर कटान बनाया जा रहा है। महज उससे लगभग 500 मीटर की दूरी पर गंगा यमुना कटान लगा है। इसी प्रकार कार्य जारी रहा तो कटान लगने में यहां पर भी देर नहीं होगी।
तहसीलदार पहुंचे पर बैरंग लौटे
किसानों की शिकायत पर मौके पर रात में तहसीलदार मौके पर पहुंचे। लेकिन मौके की नजाकत को देखते हुए वहा से बैरंग लौट गये। वहां पर मौजूद पोकलैंड, जेसीबी और ट्रैक्टर को जब्त करने के बजाय किसानों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मात्र घुट्टी पिला दी गई।
मुझे जानकारी हुई है। जांच कराई जा रही है। इस बारे मे स्थानीय पुलिस को भेजकर कार्य को बंद कराया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।
अजय कुमार, खनन अधिकारी
मुझे घाट पर खनन की जानकारी नहीं है। खनन अधिकारी से जानकारी कर जांच कराई जाएगी। जो भी खनन कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हर्ष पाण्डेय, एडीएम, प्रयागराज
यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: नवजात बच्चे को मुंह में लेकर नोंचता दिखा कुत्ता, किसी ने नहीं की छुड़ाने की कोशिश, बस video बनाते रहे