कासगंज उपग्रह आधारित सेवाओं में ला रहा बड़ी क्रांति, कलक्ट्रेट परिसर में लगा CORS

अभिषेक भारद्वाज, कासगंज। जनपद में तकनीकी के एक और युग की शुरूआत हुई है। यहां अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सहयोग से सर्वेक्षण विभाग ने कोर्स की स्थापना कर दी है। जिसके तहत कलक्ट्रेट परिसर में 'निरंतर संचालन संदर्भ स्टेशन' लगाया गया है। इससे अब उपग्रह आधारित सेवाओं में एक बड़ी क्रांति आएगी। आधुनिक तकनीकी का विकास होगा। यह एक बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है।
आने वाले समय में राजस्व मानचित्रण प्रणाली से लेकर भूतल और वायु यातायात प्रणाली का एक नया युग शुरू होने जा रहा है। सतही अध्ययन हो या भूगर्भीय इस सिस्टम के माध्यम से कृत्रिम उपग्रहों से सकीट डाटा संकलन करने में बड़ी मदद मिलेगी। ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम आधारित सर्वेक्षण से प्रत्येक भू-संपत्ति की सीमा के संकेतकों का सकीट संग्रह किया जा सकेगा। इसके माध्यम से उपग्रह एवं ड्रोन आधारित मानचित्र प्रणाली पहले से काफी बेहतर हो जाएगी और फिर तमाम तरीके के सेटेलाइट आधारित कार्यों में प्रशासन को मदद मिलेगी। भू-संपत्तियों के मापन संबंधी विभाग काफी हद तक खत्म हो सकेंगे।
इन कार्यों में भी मिलेगी मदद
बुनियादी ढांचा, परियोजनाओं के निर्माण और राजस्व मानचित्रों के नवीनीकरण में भी आसानी होगी। कोर्स के माध्यम से यात्री व मालवाहक ड्रोन चालक रहित वाहन के सकीट संचालन में भी मदद मिल सकेगी, फिलहाल तो व्यवस्था पुरानी ही है आने वाले समय में यह मददगार साबित होगा।
दो हजार से अधिक स्टेशन स्थापित करने की योजना
भारतीय सर्वेक्षण विभाग की वेबसाइट पर आधिकारिक जानकारी साझा की गई है। जिसके मुताबिक कासगंज के अलावा पूरे देश में इस तरह के दो हजार से अधिक स्टेशन स्थापित करने की योजना पर कार्य चल रहा है। वेबसाइट पर लिखा गया है कि कोर्स नेटवर्क भारत सरकार का एक बहुउद्देश्यीय प्रयास है। जिसमें सरकार के साथ कई तकनीकी संगठन शामिल हैं।
विशेषज्ञ की बात
तकनीकी क्षेत्र में पीएचडी कर चुके डॉ. राजेश पाल बताते हैं कि यह स्टेशन, बेस स्टेशन के रूप में कृत्रिम उपग्रह रोबर के बीच एक माध्यम का काम करता है। यदि मौसम खराब भी है तब भी उपग्रह से आने वाले सिग्नल को प्रभावी बनाता है। जिसके कारण सूचना काफी बेहतर और सटीक होती है। इस स्टेशन से पहले उपग्रह से प्राप्त निर्देशांकों में त्रुति की संभावना बनी रहती थी।
ये भी पढ़े : कासगंज: कोहरे का कहर, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत