बरेली: तमंचे के बल पर जिला अस्पताल के संविदा कर्मी से लूट, आरोपी गिरफ्तार
बरेली,अमृत विचार। अपने घर पर जा रहे जिला अस्पताल के संविदा कर्मी से दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर उससे पहले फोन पे से 68 हजार रुपये अपने खातों में ट्रांसफर कराए, फिर उसका मोबाइल व बाइक लूट कर फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित की तरफ से आरोपियों के खिलाफ मुकदजा दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। उनसे लुटा गया मोबाइल और बाइक भी बरामद की है।
बता दें, थाना इज्जतनगर के बांके की छावनी निवासी डोनाल्ड एलक्जेंडर पुत्र पीटर बर्ज ने बताया कि वह 28 दिसंबर को रात के समय अपने घर लौट रहे थे, इस दौरान जैसे ही वह अपनी बाइक से जाबा एजेंसी के पास पहुंचे तो उन्हें दो युवकों ने रोक लिया। उन से रुपये मांगे तो रुपये होने से इनकार कर दिया। जिस पर आरोपियों ने तमंचा तानकर उनके फोन पे से पहले 28 हजार रुपये और उसके बाद 40 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए।
उसके बाद उनका फोन और बाइक छीनकर फरार हो गए। डोनाल्ड ने आरोपी गोलू उर्फ शुभम रस्तोगी, नरेंद्र गंगवार निवासी मठ लक्क्षीपुर थाना इज्जतनगर के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई। बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मठलक्क्षमीपुर जीएम सिटी रोड पर बाग में बैठे हैं। मौकेपर पहुंच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- बरेली पुलिस ने कई मौके पर कराई विभाग की किरकिरी, पैसों के लिए तो कहीं शादी का झांसा...