प्रतापगढ़: छात्रा के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने वाले आरोपी की अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी, लोग नाराज, किया प्रदर्शन

रानीगंज, प्रतापगढ़। कोचिंग जा रही इंटर की छात्रा के साथ छेड़खानी व मारपीट के मामले के आरोपी की गिरफ्तारी न होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। परिजनों के साथ क्षेत्र के लोगों ने पुलिस पर नाकामी का आरोप लगाते हुए शनिवार की सुबह हरिहरगंज बाजार में जाम लगाते हुए बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। मार्च निकाला और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस की लापरवाही से लोगों में आक्रोश है।
रानीगंज इलाके की एक 16 वर्षीय किशोरी एक निजी इंटर कालेज में कक्षा 12 की छात्रा है । गुरुवार की सुबह वह लच्छीपुर बाजार कोचिंग पढ़ने जा रही थी।घने कोहरे के बीच संडौरा के पास बाइक सवार एक युवक ने छात्रा की जबरन साइकिल रोक कर उससे छेड़खानी करने लगा। छात्रा ने विरोध जताया तो सड़क किनारे छात्रा को साइकिल समेत धकेल दिया था। उसको मारा पीटा, घायल छात्रा ने शोर मचाया तो आरोपी युवक बाइक लेकर भाग निकला।
छात्रा ने अपने घर वालों को पूरी बात बताई,घर वालों ने मामले की पुलिस से शिकायत की। रानीगंज थाने पहुंचकर एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह ने भी मामले की पड़ताल की थी। घटना के दो दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस की माने तो दर्जन भर युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तारी न होने से क्षेत्र में आक्रोश है। बाजार के लोग भड़क उठे है। परिजनों के साथ क्षेत्रवासियों ने पुलिस पर नाकामी पर आरोप लगाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों व बाजार के लोगो को समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई भी पीछे नहीं हटा। सभी उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का अयोध्या दौरा-LIVE: एयरपोर्ट पर उतरते ही रामनगरी में गूंजा जय श्री राम, वंदेमातरम, देखें- PHOTOS-VIDEO