हल्द्वानी: ज्योतिष गणना के मुताबिक इस बार शहर की सत्ता होगी किसी महिला के हाथ

हल्द्वानी: ज्योतिष गणना के मुताबिक इस बार शहर की सत्ता होगी किसी महिला के हाथ

भूपेश कन्नौजिया, हल्द्वानी, अमृत विचार। आना वाला नया साल आपके शहर हल्द्वानी के लिए ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से काफी अच्छा बताया जा रहा है। उतार-चढ़ाव के बाद साल के प्रथम दो माह बीतने के बाद मार्च से आश्चर्यजनक तरीके से तब्दीली होती नजर आएगी। इस वर्ष प्रशासन के हाथों पूरी कमान होगी और साल के अंत तक शहर की स्थिति में काफी बदलाव होने की संभावना है।

WhatsApp Image 2023-12-29 at 09.31.00_047cd73e

ज्योतिषाचार्य पंडित कैलाश चंद्र पांडे ने शहर की कुंडली का अध्ययन किया और बताया कि शहर के नाम अनुसार कर्क राशि है और इस बार वर्ष 2024 ज्योतिष गणनानुसार लग्न स्थान पर कन्या राशि होने से शहर की सुबसूरती में इजाफा होने वाला है। व्यय स्थान पर चन्द्रमा है जिससे शहर के तमाम कार्यों में होने वाला खर्च योग अधिक रहेगा साथ में अस्थिरता भी होगी। यानी शहर में तमाम नई योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा और वे फलीभूत होती नजर आएंगी।

 ट्रैफिक, यातायात की समस्या और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में प्रशासन काफी हद तक विराम लगा पाएगा। इधर राजनैतिक स्तर पर कुछ परिवर्तन योग भी रहेगा। शहर के मुखिया यानी मेयर के रूप में स्त्री जातक के होने की प्रबल सम्भावना है। शहर के सौंदर्यीकरण के साथ चीजें व्यवस्थित होती जाएंगी लेकिन हल्का उन्माद होने की भी आशंका है जिससे शहर का माहौल बिगड़ने की संभावना है हलांकि यह बहुत बड़ा कारक नहीं बनेगा।WhatsApp Image 2023-12-29 at 12.56.33_d1727c02चतुर्थ भाव पर सूर्य और मंगल अंगकारक योग बना है। जो प्रशासन के लिए शुभ है और प्रशासन अपने कार्य को पूर्ण करने में समर्थ होगा। 2024 में धार्मिक आयोजन के कार्य अधिक जोश के साथ वर्षभर होते रहेंगे।

पानी देगा साथ तो बिजली पड़ सकती है भारी, कृषि के लिए है अनुकूल
हल्द्वानी। ज्योतिष गणना के अनुसार शहर में इस बार पानी कि किल्लत से काफी हद तक निजात मिलने की संभावना है। बिजली व्यवस्था साल के मध्य में थोड़ा लड़खड़ाने की संभावना है जिसके लिए अधिकारियों को व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हलांकि इस बार हल्द्वानी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र जो कृषि से जुड़े हैं वहां खुशहाली छाई रहेगी।

ताजा समाचार