बरेली: डोर बेल बजाने के लिए मना किया तो मारा चाकू

बरेली: डोर बेल बजाने के लिए मना किया तो मारा चाकू

बरेली, अमृत विचार। डोर बेल बजाकर परेशान करने पर युवक ने पड़ोसी बच्चे को डांट दिया। इससे नाराज पड़ोसी ने युवक के पेट में चाकू मारकर उसे घायल कर दिया। सुभाष नगर थाने में घटना की शिकायत की गई है। गणेशनगर निवासी सुंदर ने बताया कि वह गली नंबर दो में रहते हैं। उनके पड़ोस …

बरेली, अमृत विचार। डोर बेल बजाकर परेशान करने पर युवक ने पड़ोसी बच्चे को डांट दिया। इससे नाराज पड़ोसी ने युवक के पेट में चाकू मारकर उसे घायल कर दिया। सुभाष नगर थाने में घटना की शिकायत की गई है।

गणेशनगर निवासी सुंदर ने बताया कि वह गली नंबर दो में रहते हैं। उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति का 11 वर्षीय बेटा बहुत शैतान है। उन्हें परेशान करने के लिए दरवाजे पर लगी डोर बेल बार-बार बजाता रहता है। रविवार को उन्होंने डोर बेल बजाने के लिए मना किया।

लेकिन वह नहीं माना कुछ देर बाद उसने फिर से परेशान करने के लिए डोर बेल बजानी शुरू कर दी। सुंदर ने गुस्से में आकर बच्चे को डांट दिया। बच्चे ने घर जाकर परिजनों को और बढ़ा चढ़ाकर बता दिया।

सुंदर ने बताया कि पड़ोसी कई लोगों के साथ आया और गाली गलौच करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर उसके पेट में चाकू मार दिया। पीड़ित ने थाना सुभाषनगर में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया है।