सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास - यह उद्देश्य है हमारा : नन्द गोपाल नंदी
.jpg)
मिर्जापुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे भारत के प्रत्येक गांव के कोने में बैठे विभिन्न योजनाओं के शत प्रतिशत लाभार्थियो को प्रत्येक योजना से संतृप्त करने के उद्देश्य एवं अब तक विकासशील भारत को आगामी 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूर्ण करने के लिये विगत 15 नवम्बर 2023 से पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसके तहत आज जनपद के सिटी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पिपराड़ाढ़ में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य उद्योग मंत्रालय भारत सरकारअनुप्रिया पटेल ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये कहा कि देश की गरीब जनता की चिन्ता को कम करने तथा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को शत प्रतिशत लाभार्थियो तक संतृप्त करने के लिये मोदी की गांरटी वाली गाड़ी केवल जनपद मीरजापुर के गांव-गांव में ही नही बल्कि देश के प्रत्येक गांव में जा रही है।
मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश एवं जनपद प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता' ने उपस्थित ग्रामीण एवं उपस्थित महिलाओं संबोधित करते हुए कहा कि देश कि जब से देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाली है और जिस तरह से उन्होंने कार्य किया है पूरे विश्व में में उनका नाम गौरव के साथ लिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि इस देश में जितने भी गांव हैं उन गांव में मोदी जी की गारंटी पहुंचे उसी तरह से इस कार्यक्रम की रूपरेखा बनी है। मंत्री ने कहा कि मोदी हाथो देश तो व वही प्रदेश की बागडोर आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के हाथों में सुरक्षित है। देश व प्रदेश के अंतिम छोर तक विकास की रोशनी पहुंचे इसके लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पूरी पारदर्शिता व बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें -800 बसों से 50 हजार कार्यकर्ता जाएंगे अयोध्या :आशीष पटेल