बरेली: राजस्व मंत्री ने कलेक्ट्रेट में बैठक कर तहसील सदर का किया निरीक्षण, ओवरलोड वाहनों से दुर्घटनाएं होने का मामला उठा 

बरेली: राजस्व मंत्री ने कलेक्ट्रेट में बैठक कर तहसील सदर का किया निरीक्षण, ओवरलोड वाहनों से दुर्घटनाएं होने का मामला उठा 

बरेली, अमृत विचार। राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलेभर के राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। भूमि पर कब्जे, भूमि विवादों के लंबित मामलों का जल्द निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

इसके बाद भाजपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट सभागार के बाहर राजस्व राज्य मंत्री से मुलाकात की और पूर्व क्षेत्रीय मंत्री उमेश कठेरिया के नेतृत्व में लोगों ने मंत्री के समक्ष बरेली में ओवरलोड गाड़ियों का आवागमन बढ़ने का मामला उठाया।

बताया कि इस कारण अनेक प्रकार की बड़ी दुर्घटनाएं  घटित हो रही हैं। उत्तराखंड बॉर्डर से उत्तर प्रदेश बॉर्डर में बिना राजस्व/ रॉयल्टी दिए रेता/ बजरी की गाड़ियां आ रही हैं। कुछ माफिया किस्म के लोग अधिकारियों से साठगांठ कर कार्य को अंजाम दे रहे हैं। जिससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है। मंत्री ने जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री ने तहसील सदर का निरीक्षण किया।

कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर को चेक करने के साथ न्यायालयों में लंबित वादों के साथ अभिलेखों के रखरखाव और साफ-सफाई व्यवस्था की स्थिति परखी। एडीएम प्रशासन दिनेश, एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।

ये भी पढ़ें- बरेली: लखनऊ के लिए उड़ान पर पूरे साल होता रहा अब-तब, एलाइंस एयर कंपनी ने शेड्यूल जारी करने के बाद पीछे खींच लिए कदम

ताजा समाचार

सांपों की तस्करी मामले में अदालत में पेश हुआ एल्विश यादव, 6 फरवरी को अगली सुनवाई
लुधियाना पश्चिम से AAP विधायक की गोली लगने से मौत, कई नेताओं ने जताया दुख 
मामा रास्ते में मारते है...बच्चों से मिलने नहीं देते, तीन साल से बिछड़ा हूं, सुसाइड नोट लिखकर कानपुर में युवक ने दी जान
Bareilly: आज होगी बारिश, सर्दी में भी प्रदेश में सबसे गर्म रहा जिला
कानपुर में लूट के बाद युवक की हत्या कर शव फेंका: जेब से पैसे गायब, आपत्तिजनक सामग्री और सेक्सवर्धक दवा मिली
प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में फ्रांस का करेंगे दौरा, AI एक्शन समिट में  लेंगे भाग...राष्ट्रपति मैक्रों ने की पुष्टि