नैनीतेाल: जनपद नैनीताल में बेरोजगारी 78 हज़ार पार योजना के पात्र 31 मात्र

संतोष बोरा, नैनीताल, अमृत विचार। बेरोज़गारों को रोजगार के अवसर देने वाली वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना में योगदान जनपद में नाकाफी नजर आ रहा है। जिले में बेरोजगारों की संख्या 78 हजार है, जबकि पर्यटन विभाग सालाना मात्र 31 बेरोजगारों को अवसर प्रदान कर रहा है।
प्रदेश में बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना वर्ष 2002 में लागू की गई थी। योजना में पर्यटक बस, टैक्सी, जिप्सी, कैरावैन, टेम्पो ट्रैवलर शामिल किए गए हैं। इसके अलावा फास्ट फूड सेंटर, रेस्टोरेंट, मोटर गैराज, योग ध्यान केंद्र, फोटोग्राफी उपकरण, संग्रहालय निर्माण, हस्तलिपि शोरूम, साहसिक पर्यटन उपकरण, एस्ट्रो टूरिज्म के उपकरण और बेकरी शॉप, लॉन्ड्री निर्माण आदि शामिल हैं।
योजना में सरकार की ओर से मैदानी क्षेत्रों में 25 लाख तक की राशि ऋण के रूप में ली जा सकती है और शासन से 25 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है, जबकि पर्वतीय क्षेत्र में यह राशि 33 लाख व अनुदान की राशि 30 प्रतिशत निर्धारित है। नियम के मुताबिक लाभार्थी को 12.5 प्रतिशत की मार्जिन मनी स्वयं लगानी होती है।
योजना का लाभ लेने के लिए उत्तराखंड का मूल स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लाभार्थी का चयन शासन की ओर से गठित जिला स्तरीय चयन समिति के साक्षात्कार के माध्यम से किया जाता है। गौरतलब है कि सेवायोजन कार्यालय के मुताबिक जिले में बेरोजगारों की संख्या 78 से अधिक है और पर्यटन विभाग की महत्वाकांक्षी इस योजना का लाभ मात्र 31 बेरोजगारों को दिया जा रहा है। इस आंकड़े के आधार पर बेरोजगारी समस्या का निदान संभव नहीं है।
होम स्टे विकास योजना में मात्र 26 लोगों को पात्रता
नैनीताल उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रह आवास विकास योजना के अंतर्गत ग्रामीण पर्यटन के विकास व रोजगार उपलब्ध कराना है।योजना का उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराते हुए उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना है।
गढ़वाली योजना के लक्ष्य निर्धारित
नैनीताल। जिला पर्यटन कार्यालय के सहायक स्वागती मो. गफ्फार के अनुसार इस वर्ष जिले में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के तहत 31 व दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत होम स्टे के लिए 26 लोगों को लाभ दिया जाने का टारगेट है। जिसकी पूर्ति वित्तीय वर्ष के अंत तक कर दी जाएगी।
युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए हर साल रोजगार मेले आयोजित होते हैं। हाल ही में 25 सितंबर को नैनीताल में भी मेले का आयोजन किया गया था।जिसमे मात्र 458 युवा ही पहुंचे। कहा कि जल्द ही सेवायोजन कार्यालय की ओर से जनपद के अति दुर्गम क्षेत्रों के इंटर कॉलेजों में 10 और 12 पास कर चुके विद्यार्थीयो को करियर काउंसलरो की ओर से करियर के विषय में जानकारी दी जाएगी।
-शंकर बोरा सेवायोजन अधिकारी नैनीताल।