हल्द्वानी: युवक को पत्थर से कुचला, मरा समझ नाले में फेंका

हल्द्वानी: युवक को पत्थर से कुचला, मरा समझ नाले में फेंका

हल्द्वानी, अमृत विचार। क्रिसमस की शाम घर लौट रहे युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। उसे ईंट-पत्थर और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। हमलावरों ने मरा समझ कर युवक को नाले में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। युवक की हालत बेहद नाजुक है और इलाज के लिए उन्हें दिल्ली में भर्ती कराया गया है। मुखानी पुलिस ने घायल की पत्नी की तहरीर पर एक आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। 

मालती विहार बिठौरिया नंबर एक निवासी गिरधर तिवाड़ी (39 वर्ष) एक टेलीकॉम कंपनी में काम करते हैं और यहां पत्नी हेमा व दो बच्चों के साथ रहते हैं। हेमा की मानें तो बीती 25 दिसंबर की शाम गिरधर घर लौट रहे थे। भूमिया मंदिर के पास वह जानने वाले दो लोगों से खड़े बात कर रहे थे कि तभी बिठौरिया में रहने वाले मयंक धामी ने उन पर हमला कर दिया। मयंक ने गिरधर पर लात-घूंसों और पत्थर से हमला किया।

जिसके बाद उसे वहीं से गुजरे नाले में फेंक दिया। फेंके जाने से वह और भी घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद मयंक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर गिरधर को दिल्ली के एक अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हेमा ने बताया कि गिरधर के सिर के पीछे की गड्डी और गर्दन से रीढ़ की हड्डी टूट गई है। चिकित्सकों ने गिरधर की हालत नाजुक बनाई है। मुखानी थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि घायल की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।