अमेठी: जिले में कुकुरमुत्ते की तरह खुलीं अवैध मीट की दुकानों से नागरिक परेशान, गंदगी और बदबू से जीना हुआ मुहाल 

अमेठी: जिले में कुकुरमुत्ते की तरह खुलीं अवैध मीट की दुकानों से नागरिक परेशान, गंदगी और बदबू से जीना हुआ मुहाल 

अमेठी। जिले भर के प्रमुख चौराहों व ग्रामीण क्षेत्र में मीट की अवैध दुकानों का वृहद स्तर पर संचालन क्षेत्र के लोगों के लिए पीड़ादायक बना हुआ है। प्रदेश की योगी सरकार भले ही अधिकारियों को लाख निर्देश दे, लेकिन स्थानीय प्रशासन प्रदेश सरकार के निर्देश का पालन करने में सक्षम नहीं दिख रहा है।

भादर ब्लॉक तथा पीपरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालीपुर बाजार, अयोध्या नगर बाजार तथा रामगंज थाना क्षेत्र के रामगंज बाजार एवं संग्रामपुर थाना क्षेत्र में टीकरमाफी बाजार एवं मुंशीगंज थाना क्षेत्र में मुसवापुर चौराहा एवं अमेठी थाना क्षेत्र में नवगिरवा बाजार एवं टिकरी चौराहा हथकिला चौराहा, जायस, तिलोई, बहादुरपुर, मोहनगंज, इन्हौना, जगदीशपुर आदि चौराहों पर अवैध मीट की दुकानों का संचालन वृहद स्तर पर चल रहा है।

हमारे संवाददाता ने जब क्षेत्र की समस्याओं को जानने के लिए क्षेत्र की जनता से बात की तो लोगों को इशारा सबसे पहले बाजार में चल रही मीट की दुकानों से बढ़ती गंदगी और गंध पर गया। लोग मीट की दुकानों से बेहद परेशान दिखे। इस संबंध में हमारे संवाददाता ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया की इन दुकानों के संबंध में विधिक कार्रवाई करते हुए जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ भविष्य में बिना लाइसेंस के दोबारा दुकान न खोलने की हिदायत भी दी गई जाएगी। इसके साथ ही पुलिस विभाग से भी सहयोग के संबंध में सिफारिश की गई है।

क्षेत्राधिकारी अमेठी का कहना है कि शासन द्वारा प्राप्त हुए निर्देशों के अनुसार जल्द ही संचालित मीट की अवैध दुकानों पर नियमों के अंतर्गत शक्ति से पालन करवाया जाएगा तथा लाइसेंस विहीन दुकानों पर विधिक अंकुश भी लगाया जाएगा। क्षेत्र वासियों को अब ऐसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

वहीं ग्रामीण वासियों का कहना है कि क्या शासन प्रशासन को क्षेत्र की जनता तथा क्षेत्र में हो रहे अवैध मीट की दुकानों के संचालन के बारे में खबर नहीं रहती। उन्हें जानकारी होती है लेकिन वो कार्रवाई करने से बचते हैं। 

ताजा समाचार