बरेली: विरोधी गुट आएगा ही नहीं जैसे दावों के बीच अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान आज
बरेली/बिथरी, अमृत विचार। बिथरी की ब्लॉक प्रमुख बृजेश कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार को मतदान के बाद शाम तक साफ हो जाएगा कि उनकी कुर्सी रहेगी या चली जाएगी। हालांकि इस मुद्दे पर तीन महीने सियासत गरमाए रहने के बाद बुधवार को दावे किए जाने लगे कि विरोधी गुट मतदान में हिस्सा लेने ही नहीं आएगा। यह भी कहा जाने लगा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की रणनीति अविश्वास प्रस्ताव का नतीजा पहले ही तय कर दिया है।
बिथरी ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को नौ सदस्यों के पाला बदल लेने के बाद डीएम ने बगैर मतदान कराए खारिज कर दिया था। विरोधी सदस्य इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे तो डीएम का आदेश निरस्त कर दिया गया। इसके बाद डीएम ने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान का कार्यक्रम तय कर दिया था। इसके मुताबिक बुधवार सुबह सुबह 10.30 बजे से ब्लॉक सभागार में 112 सदस्य अविश्वास प्रस्ताव पर दो घंटे तक चर्चा करेंगे और फिर पीठासीन अधिकारी/एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव की मौजूदगी में मतदान कराया जाएगा। अविश्वास प्रस्ताव अगर दो-तिहाई बहुमत से पारित हुआ तो बृजेश कुमारी की प्रमुखी चली जाएगी।
ब्लॉक प्रमुख बोलीं, विरोधी गुट आएगा ही नहीं
ब्लॉक प्रमुख बृजेश कुमारी ने पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया है। उनका विपक्षी नेता हवाई दावें कर रहे हैं। उनके पास 60 से ज्यादा सदस्यों का समर्थन है। उन्होंने यह भी दावा किया कि विरोधी गुट आएगा ही नहीं। अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले विपक्षी नेता दुर्विजय सिंह और पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र सिंह ने कई बार फोन करने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं की।
पुलिस चुप, अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले वोट देने से पहले गिरफ्तार होंगे या बाद में
ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र सिंह और डीएम के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट जाने वाले बीडीसी सदस्य दुर्विजय सिंह के खिलाफ महिला सदस्य सुखदेई के अपहरण का केस दर्ज है। सुखदेई एसएसपी के सामने पेश होकर इस केस को फर्जी बता चुकी है लेकिन वह अभी खत्म नहीं हुआ है। लिहाजा सवाल खड़ा हो रहा है कि चुनाव के दिन दोनों आरोपी सदस्य वोट देने ब्लॉक पहुंचेंगे तो बिथरी पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी। इंस्पेक्टर बिथरी संजय तोमर ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया।
कड़ी सुरक्षा: जितने सदस्य नहीं, उतने पुलिसकर्मी
अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। बिथरी ब्लॉक पर इस दौरान सीओ के नेतृत्व में चार इंस्पेक्टर, 15 सब इंस्पेक्टर, 55 हेड कांस्टेबल और एक प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई है। ब्लॉक परिसर के सौ मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग की गई है ताकि कोई बाहरी व्यक्ति अंदर न आ सके। मंगलवार शाम को एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ अनीता चौहान, डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने ब्लॉक परिसर में की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
ये भी पढे़ं- बरेली: हादसे रोकने के लिए बीएस-6 बस के चालक किए जा रहे ट्रेंड