भीमताल: देर रात जंगलिया गांव के तोक नौली में बाघ को ट्रेंकुलाइज करने में मिली सफलता

भीमताल, अमृत विचार। वन विभाग को जंगलिया गांव के तोक नौली में बाघ को ट्रेंकुलाइज करने में सफलता मिली है घटना कल रात देर की है। वन विभाग को पहले ही अंदेशा था कि जंगलिया गांव क्षेत्र में बाघ की उपस्थिति है वहीं दूसरी तरफ बाघ ने एक दिन पहले जंगलिया गांव में बैल को निवाला बनाया था। वन क्षेत्र अधिकारी नितिन पंत और वन क्षेत्र अधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि पकड़े गए बाघ को रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेजा गया है।
इस बाघ अब सैंपल डीएनए टेस्ट के लिए भेजे जाएंगे वहीं बताया कि भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट इस बाघ के आदमखोर होने या नहीं होने पर निर्भर करेगा। फिलहाल वन विभाग ने बाघ की डीएनए टेस्ट रिपोर्ट आने तक अभियान जारी रखने का ऐलान किया है।
मालूम हो कि भीमताल ब्लॉक के जांगलिया गांव क्षेत्र से लगे हुए मालवा ताल में 7 दिसंबर 2023 को बाघ ने इंदिरा देवी और 9 दिसंबर 2023 को पिनरौ ग्राम सभा में पुष्पा देवी और ठीक उसके दो दिन बाद ग्राम सभा अलचोना के ताडा में निकिता शर्मा को अपना निवाला बना दिया था। इसके बाद क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए स्टेट हाईवे 10 खुटानी के समीप यातायात जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया था।
वहीं 24 दिसंबर को जंगलिया गांव में बाघ के द्वारा एक बैल को निवाला बनाने की घटना सामने आई थी उसके बाद वन विभाग ने जंगलिया गांव और आसपास के क्षेत्र में अपना सर्च अभियान और तेज कर दिया था जिसके चलते 25 दिसंबर की रात वन विभाग के चिकित्सक डा. हिमांशु पांगती और डा. दुष्यंत ने दिखाई दिए बाघ को ट्रेंकुलाइज कर लिया है।
वन विभाग में देर रात जंगलिया गांव के तोक नौली में बाघ को ट्रेंकुलाइज करने में सफलता प्राप्त की है इस बाघ के सैंपल भी डीएनए टेस्ट के लिए भेजे जा रहे हैं जिससे पता चलेगा कि यह बाघ आदमखोर है या नहीं है तब तक वन विभाग का अभियान पूर्व की तरह जारी रहेगा
- वन क्षेत्र अधिकारी बड़ोंन / वन क्षेत्र अधिकारी भीमताल विजय मिलकानी