किच्छा: चीनी मिल दुरुस्त न हुई तो करेंगे धरना-प्रदर्शन: बेहड़

किच्छा: चीनी मिल दुरुस्त न हुई तो करेंगे धरना-प्रदर्शन: बेहड़

किच्छा, अमृत विचार। कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत विधानसभा के तमाम क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। 

नगर के आवास विकास स्थित कार्यालय में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक बेहड़ ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम में दर्ज की गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा। इस दौरान किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक बेहड़ से कहा कि किच्छा चीनी मिल में करोड़ों की लागत से तमाम कार्य कराए गए हैं लेकिन बार-बार ब्रेकडाउन से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

चीनी मिल में किसानों का खुलेआम शोषण हो रहा है। किसानों ने चीनी मिल में मरम्मत और निर्माण के नाम पर करोड़ों रुपये से कराए कार्य में घोटाला करने का आरोप लगाते हुए जांच कराने की भी मांग की। विधायक बेहड़ ने किसानों से कहा कि अगर जल्द ही चीनी मिल सुचारू ढंग से नहीं चली तो किसानों को साथ लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन से भी पीछे नहीं हटेंगे।

इस दौरान पुरानी गल्ला मंडी निवासी भगवान देवी एवं शांतिपुरी निवासी राजेंद्र सिंह ने आर्थिक सहायता, तुर्कगोरी के ग्राम प्रधान ने 100 मीटर सड़क निर्माण, वार्ड नंबर 2 आजाद नगर निवासी रूपा देवी, पूनम यादव, रेशम सिंह, रतन सिंह, विमला देवी ने पानी निकासी की समस्या से अवगत कराते हुए जल्द समाधान का आग्रह किया।

समस्या सुनने के बाद विधायक बेहड़ ने नगर पालिका प्रशासक एवं अधिशासी अधिकारी को दूरभाष पर वार्ता कर जल्द निस्तारण के लिए आदेशित किया। मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बबलू,  निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, ओम प्रकाश दुआ, सुनीता कश्यप आदि मौजूद रहे। 

ताजा समाचार