रामपुर : क्रिसमस पर गिरजाघरों में रही जिंगल बेल-जिंगल बेल की गूंज, सेंटा क्लॉज ने बच्चों को बांटे उपहार 

प्रभु यीशु के जन्म दिन की खुशी में जलाईं गयीं मोमबत्तियां...चर्च में एक दूसरे के गले लगकर दी गईं बधाइयां,

 रामपुर : क्रिसमस पर गिरजाघरों में रही जिंगल बेल-जिंगल बेल की गूंज, सेंटा क्लॉज ने बच्चों को बांटे उपहार 

रामपुर,अमृत विचार। क्रिसमस पर गिरजाघरों में जिंगल बेल-जिंगल बेल की गूंज रही। चर्च में युवाओं ने खुशी में कैरोल गीत गाए। सरमन में पादरी नितिन मैसी ने कहा कि प्रभु यीशु धरती पर अमन, शांति और मोहब्बतों का पैगाम लेकर आए और प्रभु यीशु ने खुद स्लीब पर चढ़कर मानव जाति के पापों के प्रायश्चित की बलि दी। इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर क्रिसमस की बधाइयां दीं। 

2

हाईवे स्थित मैथोडिस्ट क्राइस्ट चर्च, दा साल्वेसन आर्मी चर्च, संत जोसफ कैथोलिक चर्च समेत शहर के तमाम गिरजाघरों में सुबह से प्रार्थनाओं का सिलसिला शुरु हो गया। मैथोडिस्ट चर्च में सोमवार को सुबह 10 बजे से खुशी के गीत गाए गए इसके बाद हुई सरमन में पादरी नितिन मैसी ने कहा कि प्रभु यीशु तीन बाद मुर्दो के बीच से जिंदा हो उठे। उन्होंने मानव जाति की भलाई के लिए जीवन अर्पण कर दिया। कहा कि हमें लोगों से प्रेम करना चाहिए उनके दुख दर्द को दूर करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। पास्टर नितिन मैसी ने देश में अमन शांति एवं समस्त मानव जाति के मोक्ष के लिए दुआ की। उन्होंने कहा कि हमें आपस में प्रेम से रहना चाहिए यही प्रभु यीशु का संदेश है।

3

प्रभु यीशु के बताए रास्ते पर चलने से जीवन में कभी कष्ट नहीं आ सकते। प्रभु यीशु ने गरीबों और बीमारों से स्नेह और प्रेम का बर्ताव करने का संदेश दिया है। इस संदेश पर दुनिया के हर इंसान को अमल करने की जरूरत है फिर दुनिया से नफरत हमेशा के लिए मिट जाएगी। इस अवसर पर चर्च में प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में कैरोल गीत भी गाए गए। इस अवसर पर डा. अनिल जैन, शीला जैन, डा. जेपी जकी, एमेन्युअल लाल, पीयूष ग्रीफिन,  ऐलि ग्रीफिन, डेनियल, डेविड, जोह्न, स्नोस, पीहू ग्रीफिन, डेनिस, अमीता रावे, मारिया,   समेत काफी लोग मौजूद रहे। रविवार शाम ढले तमाम गिरिजाघर रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमग हो गए।

1

जिले के तमाम गिरजाघरों में रात 12 बजते ही चर्च में यीशु जन्म के साथ परिसर में मसीह समाज के लोगों ने कैंडल जलाकर आराधना की। पादरी ने प्रभु यीशु का संदेश पढ़कर सुनाया और अपने गुनाहों से तौबा करने की अपील की। सभी से मानवता की रक्षा के लिए कार्य करने की भी अपील सभी से मानवता की रक्षा के लिए कार्य करने की भी अपील की। कैरोल गाकर रात में ही यीशु के जन्म की खुशियां मनाईं। गले लगकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।

सेंटा क्लॉज ने बच्चों को बांटे उपहार
क्रिसमस पर आधी रात को सेंटा क्लॉज आए और बच्चों को खुशियों की पोटली देकर चले गए। गिफ्ट स्टोर्स पर कैंडल, क्रिसमस ट्री, गुब्बारे और दूसरे सजावटी सामान भी जमकर खरीदे गए। मसीह समाज के लोगों द्वारा अपने-अपने घरों में क्रिसमस ट्री रखकर उसकी विशेष सजावट की और घरों पर ही यीशु जन्म की खुशियां मनाईं।

ये भी पढ़ें : रामपुर: चरनी का चमका सितारा आधी रात को हुआ प्रभु यीशु का गुणगान, गाए कौरोल गीत

ताजा समाचार

पीलीभीत: जानिए एसपी की कमान में कैसे ढेर हुए खालिस्तानी आतंकी...एडीजी-आईजी भी पहुंचे मुठभेड़ वाली जगह
Pilibhit News: क्या था खालिस्तानी आतंकियों के जिले में छिपने का मकसद, कौन था मददगार?
सुनो, सुनो, सुनो गैंगस्टर मामले में नीलू का बचपन स्कूल कुर्क: कन्नौज जेल में बंद दुष्कर्म का आरोपी नवाब सिंह के भाई का है विद्यालय
अलीगढ़: चालक की लापरवाही से बेकाबू होकर पलटी स्कूली बस, एक दर्जन बच्चे घायल
अभिनेता संजय मिश्रा बोले, योगी सरकार का दिव्य, भव्य और सुरक्षित महाकुम्भ का सपना हो रहा साकार
लखीपुर खीरी: जानिए क्या है खालिस्तानी आतंकियों का खीरी से कनेक्शन...