रामपुर : शादी का झांसा देकर दलित युवती से बनाए शारीरिक संबंध, जांच शुरू 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर,अमृत विचार। शादी का झांसा देकर दलित युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। मामला दो जातियों का देख पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। 

क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती कोतवाली पहुंची और पुलिस को युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। उसने बताया कि गांव निवासी युवक से उसका तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। गर्भवती होने पर गर्भपात की गोलियां खिला दीं। जिससे उसका गर्भपात हो गया। युवक ने शादी करने से यह कहते हुए मना कर दिया कि वह नीच जाति की है। उसने युवक पर दबाव बनाया तो वह धमकियां दे रहा है कि अगर उसका पीछा नहीं छोड़ा तो टुकड़े करके नदी में फेंक देगा। युवक के साथ शारीरिक संबंध बनाने के प्रमाण स्वरूप उसने वीडियो और फोटो पुलिस को दिखाए।

आरोप लगाया कि युवक दूसरी जाति का है और उसे आए दिन जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर रहा है। उसने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि युवती के द्वारा युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है। तहरीर प्राप्त होने पर पुलिस मामले की नाजुकता को भांपते हुए तत्काल जांच में जुट गई है। जांच के बाद पुलिस विधिक कार्रवाई करेगी।

ये भी पढ़ें : रामपुर: बिलारी में टांडा के बिजली मैकेनिक की सड़क हादसे में मौत

संबंधित समाचार